23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swar By-Election: आजम के ढहते गढ़ को संभालेंगी बहू सिदरा अदीब! राजनीति में एंट्री की चर्चा

Swar By-Election: रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट और मिजार्पुर की छानबे सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे। स्वार सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे की सदस्यता जाने के बाद चुनाव होने जा रहा है। इस पर सीट पर सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें हैं।

2 min read
Google source verification
azam.jpg

यूपी में बुधवार को चुनाव आयोग ने प्रदेश की 2 सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की है। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर आगामी 10 मई को उपचुनाव होगा। वहीं, 13 मई को उपचुनाव के परिणाम आएंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान स्वार सीट से सपा के टिकट पर आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते थे। 13 फरवरी, 2023 को मुरादाबाद की कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद 15 फरवरी को अब्दुल्ला की विधायकी निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी।

स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान
अब चुनाव आयोग ने स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव की घोषण होते ही चर्चा तेज हो गई है कि इस बार आजम परिवार से उपचुनाव में कौन चुनाव लेड़गा।

आजम और अब्दुल्ला नहीं लड़ सकते हैं चुनाव
अदालत से सजा होने के कारण अब न तो आजम खान और न ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा का सेहत खराब रहता है, जिसके कारण उनके चुनाव लड़ने की संभावना कम है।

सिदरा लड़ सकती हैं चुनाव
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि ऐसे में आजम खान की बहू सिदरा अदीब स्वार सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसी चर्चा इसलिए है क‌ि वह पहले भी चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुकी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सिदरा अदीब ने एक सवाल के जवाब में कहा था क‌ि वह बिल्कुल रामपुर की खिदमत करेंगी।

जिस वक्त आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम आजम दोनों जेल में बंद थे। तब रामपुर में सिदरा अदीब ही आजम की राजनीति संभाल रही थीं। अब आने वाला समय बताएगा कि खुद को चुनाव के लिए तैयार बताने वालीं सिदरा स्वार सीट से चुनावी मैदान में उतरती हैं या नहीं।