30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suar By Election: आजम खान ने शफीक अंसारी को कहा- तुमने बिरादरी के साथ की गद्दारी

Swar ByElection: आजम खान ने बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी को कहा कि शफीक अंसारी तुमने मेरी बिरादरी के गद्दारी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

2 min read
Google source verification
azam_khan_.jpg

सपा वरिष्ठ नेता आजम खान

Swar ByElection: स्वार विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब जुबानी जंग तेज हो गई है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रचार की कमान खुद संभाल ली है। रविवार को आजम खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी पर निशाना साधा। आजम खान ने कहा कि शफीक अंसारी नमक ***** है। शफीक तुमने बिरादरी की नाक कटवा दी।

आजम खान ने कहा कि स्वार की गलियां में बंटने वाला पैसा मेरी कलम का है। शफीक मेरे ही पैसे पर मुझ पर गुर्रा रहे हो, गंदगी खानी थी तो सीधे-सीधे फूल लाते, शफीक अंसारी तुम ये क्या निशान ले आए?

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: केशव मौर्य ने सपा नेता रईस चंद्र को ज्वाइन कराई BJP, भड़क गए नंदी, जानें पीछे की वजह
आजम खान का वीडियो वायरल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वह गलियों में जा करके वोट मांग रहे हैं और जनसभा को संबोधित करते हैं। इस दौरान वह अपने द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हैं। आजम खान का नमक ***** वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सपा ने हिंदू उम्मीदवार उतारकर सभी को दिया चौंका
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा सदस्यता रद्द हुई थी। इसके बाद स्वार विधानसभा रिक्त घोषित हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सपा ने इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर हिंदू प्रत्याशी को उतारकर सभी को चौंका दिया।

वहीं बीजेपी गठबंधन ने मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दे दिया। जिसके बाद पार्टी के लिए अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी वजह से आजम खान लगातार स्वार विधानसभा में प्रचार करके मुस्लिम वोटरों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मुन्ना! हम इहां आउब त हमार खोपड़ी जरा आराम से खोलिहौ…. अतीक पोस्टमार्टम हाउस में बोला था