25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: नई नवेली दुल्हन दूल्हे को छोड़ हो गई फरार, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

Rampur News: मसवासी की महिला को बिहार के एक युवक से शादी कराना भारी पड़ गया। दुल्हन नशेड़ी दूल्हे को बीच रास्ते से ही छोड़कर फरार हो गई। युवक दुल्हन से अश्लील हरकतें कर रहा था। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
The newlywed bride ran away leaving the groom in rampur

Rampur: नई नवेली दुल्हन दूल्हे को छोड़ हो गई फरार

Rampur: बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम पत्नी किशन लाल काफी समय से भूबरा में परिवार के साथ रहती है। उसकी बहन अनीता भी क्षेत्र के गांव में रहती है, वह भी शादीशुदा है। इसी मोहल्ले का निवासी रूप सिंह की पत्नी काफी समय पहले तीन बच्चों को छोड़कर गई थी। अब युवक को अकेलापन महसूस हुआ तो उसने दूसरी शादी करने की ठान ली।

उसने इस मामले में बिहार से यहां आकर रहने लगी पूनम से संपर्क किया, तो पूनम और उसकी बहन अनीता युवक को लेकर बिहार के भागलपुर गांव सबौर पहुंच गई। वहां गोरी नमक युवती से शादी तय कर दी। उसके बाद गांव में रीति रिवाज के मुताबिक रूप सिंह की शादी कर दी, बताते हैं कि शादी करने के बाद चारों लोग कुछ दिन पहले ट्रेन से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें:तांत्रिक ने दिखाई हैवानियत, झाड़-फूंक के नाम पर महिला के होंठों को बीड़ी से दागा

इसी दौरान रूप सिंह ने शराब के नशे में नई नवेली दुल्हन के साथ कुछ अजीब गरीब हरकतें शुरूकर दी। जिससे उसकी दुल्हन लखनऊ में उतरकर फरार हो गई। मसवासी पहुंचने पर युवकों ने दोनों बहनों से झगड़ा किया। बिहार की रहने वाली बहनों का कहना है कि युवक ने नशे में गलत हरकत की। जिससे वह परेशान हो गई। युवती ट्रेन से उतरकर अपने मूल जनपद को वापस हो गई। परेशान होकर दोनों बहनों ने पुलिस चौकी में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।