
Rampur Crime News In Hindi
Rampur Crime News In Hindi: रामपुर पुलिस ने तस्करी के सोने की लूट के मामले में दिल्ली के सुनार सहित दो आरोपियों को दबोचा है। दोनों आरोपियों के पास से 35 हजार नगद, 100 ग्राम सोना व एक तमंचा भी बरामद किया गया है। थाना मिलक पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान नौ मई की रात को पुलिस मुठभेड़ में तस्करी के सोने की लूट के मामले में पांच लुटेरे पकड़े थे।
मामले में वांछित एक आरोपी सहित पुलिस ने दिल्ली के सुनार को भी गिरफ्तार किया है। जहां लुटेरों ने 558 ग्राम सोना बेचा था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिलक पुलिस व एसओजी ने आरपीएफ जवान इंतखाब अली सहित शफीक उर्फ गटुआ, दानिस, जीशान, रिजवान को 558 ग्राम सोना, 13.5 लाख रुपये व एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था।
इसी मामले में जावेद निवासी ग्राम लालूनगला थाना शहजादनगर रामपुर फरार चल रहा था। गुरुवार देर रात मिलक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपी जावेद अपनी कार ग्लेंजा टोयटा से रठौंडा की ओर मिलक आ रहा है, जो कहीं जाने की फिराक में है।
जिसके साथ लूटपाट का सोना खरीदने वाला सुनार हाजी शाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बुलबुले खाना बाजार सीताराम तुर्कमान गेट थाना चांदनी महल पुरानी दिल्ली-6 भी साथ में है। मुखबिर को साथ लेकर मिलक पुलिस रठौंडा रोड़ पर बिलासपुर पुल के कुछ आगे खाता नगरिया मोड़ पर चेकिंग करने लगी।
इस दौरान मुखबिर पेड़ की आड़ लेकर खड़ा हो गया। कुछ समय बाद ग्लेंजा टोयटा कार एचपी 63 ई 77777 रठौंडा की ओर से मिलक आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने जैसे ही कार को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को रोककर भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने खाता नगरिया मोड़ से करीब 50 कदम की दूरी पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
24 May 2024 07:47 pm
Published on:
24 May 2024 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
