23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड्ढे में डूबकर दो किशोरों की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों मछली पकड़ने गए थे, तभी पैर फिसलने से हादसा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Two teenagers died by drowning in a pit

गड्ढे में डूबकर दो किशोरों की मौत | AI Generated Image

Two teenagers died by drowning in a pit: रामपुर जिले के केमरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। हादसा काठगोदाम रेलवे लाइन के पास हुआ, जहां चार किशोर मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान दो किशोर अयान (16) पुत्र जरीफ और फैज (16) पुत्र जफर पानी में डूब गए।

पैर फिसला और डूबते चले गए किशोर

जानकारी के अनुसार, अयान और फैज अपने दो अन्य साथियों के साथ सुबह मछली पकड़ने के लिए पानी से भरे गड्ढे पर पहुंचे थे। दोपहर के समय अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों किशोर गहरे पानी में समा गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

तीन घंटे चला सर्च ऑपरेशन

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पहले फैज का शव और एक घंटे बाद अयान का शव पानी से निकाला गया।

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

परिवार में मचा कोहराम

जब अयान और फैज के डूबने की खबर उनके गांव चकिया हयातनगर पहुंची, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों किशोरों के घरों में मातम छा गया और परिजन बेसुध हो गए। माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन परिवार के दुख को देखकर हर आंख नम हो गई। गांव में ऐसा हादसा होने से लोगों में गहरा दुख और चिंता का माहौल है।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग