scriptUP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी वर्कर्स के 23000 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, रामपुर समेत कई जिलों को मौका | UP Anganwadi Bharti 2024 | Patrika News
रामपुर

UP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी वर्कर्स के 23000 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, रामपुर समेत कई जिलों को मौका

UP News: यूपी आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024 में आवेदन फॉर्म भरने से चूक गए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई है।

रामपुरApr 08, 2024 / 09:18 am

Mohd Danish

up-anganwadi-bharti-2024.jpg

UP Anganwadi Bharti

UP Anganwadi Bharti: उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। लखनऊ, रामपुर और बस्ती समेत कई जिलों में आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल या 1 अप्रैल 2024 थी जिसे अब 11 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में आंगनवाड़ी वर्कर्स के कुल 23753 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। सभी जिलों के लिए रिक्तियों की संख्या और आवेदन की अंतिम तिथि अगल-अलग है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने से पहले आगे देखिए जिलेवार रिक्तियों की संख्या –

मुजफ्फरनगर- 295
शामली-118
एटा- 169
चित्रकूट- 230
बागपत-199
हाथरस- 189
पीलीभीत- 210
लखनऊ- 566
संभल- 346
अमरोहा- 142
कौशांबी- 211
बस्ती- 268
रामपुर- 377
श्रावस्ती- 294
हाथरस- 189
कासगंज- 323
बदायूँ- 535
मऊ- 208
औरैया- 321
संत कबीर नगर- 255
अयोध्या- 218
सोनभद्र- 593
सहारनपुर- 428
मथुरा- 334
खीरी- 487
यूपी आंगनवड़ी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन upanganwadibharti.in पर किए गए थे।

आयु सीमा – यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

यूपी में एक सप्ताह के अन्दर बदलेगा मौसम, आंधी के साथ गरज सकते हैं बादल


आंगनवाड़ी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में तीन मुख्य स्टेज शामिल हैं। पहले स्टेज में कक्षा 12 की परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट की जाएगी। दूसरे स्टेज में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल है। फिर सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके डॉक्यूमेंट्स के साथ क्रॉस-वेरिफाई किया जाएगा। अंत में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

Home / Rampur / UP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी वर्कर्स के 23000 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, रामपुर समेत कई जिलों को मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो