15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur News: रामपुर में बना यूपी का सबसे बड़ा फ्लाइओवर, लंबाई जान चौंक जाएंगे आप

Rampur News: यूपी के रामपुर में एकता पुलिस चौकी के पास बना ये लंबा पुल अपनी लंबाई के कारण काफी सुर्खियों में है। यह पुल एकता पुलिस चौकी अटरिया से शुरू होकर जौहर यूनिवर्सिटी के पीछे के गेट पर जाकर खत्म होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
up-biggest-flyover-built-in-rampur.jpg

Rampur News Today: उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। प्रदेश अपनी अलग-अलग विशेषताओं के बारे में जाना जाता है। इसके भीतर छोटा सा जिला रामपुर सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत वाला शहर भी है, जो कि अपनी ऐतिहासिक इमारतों व स्थलों के लिए जाना जाता है। क्या आप जानते हैं कि रामपुर शहर में एक ऐसा पूल है, जो प्रदेश का सबसे लंबा पुल है।

रामपुर में एकता पुलिस चौकी के पास बना ये लंबा पुल अपनी लंबाई के कारण काफी सुर्खियों में है। यह पुल एकता पुलिस चौकी अटरिया से शुरू होकर जौहर यूनिवर्सिटी के पीछे के गेट पर जाकर खत्म होता है। इस पुल की लंबाई 6 किलोमीटर है। यह पुल करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस पुल को बनाने में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया। बिना भूकंपरोधी तकनीक के इस्तेमाल के बने पुल और इमारते भूकंप आने पर ढह जाते हैं। लेकिन यह फ्लाईओवर बड़े से बड़ा भूकंप को आसानी से झेल जाएगा।

यह भी पढ़ें:देश में CAA लागू होने पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, कहा- सीएए लागू करने का फैसला जल्दबाजी


मशकुर अहमद मुन्ना बताते है कि रामपुर तहसील सदर क्षेत्र में एकता तिराहे से जौहर विश्वविद्यालय तक प्रदेश का सबसे लंबा (6 किलोमीटर) फ्लाईओवर बना है। जो छह से सात सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ। इस पुल के बन जाने से लोगों को बहुत सहूलियत है। ये पुल पूरे टांडा नगर को जोड़ता है।