
रामपुर. सपा नेता आजम खान की भैंस ढूंढने वाली रामपुर पुलिस अब योगी राज में एक कांग्रेस नेता की चोरी हुई घोड़ी ढूंढने में जुटी है। दरअसल, एडीजी बरेली ने कांग्रेस किसान नेता की घोड़ी चोरी होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए डीआईजी मुरादाबाद को लिखा है। तत्काल घोड़ी की घटना की जांच पड़ताल कराकर घोड़ी बरामद कराएं।
बता दें कि आगामी 8 नवंबर को रामपुर (Rampur) के फिजिकल मैदान में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जनसभा है। पुलिस प्रशासन सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा था कि अचानक कांग्रेस नेता की घोड़ी उनके तबेले से चोरी हो गई। घोड़ी चाेरी (Mare Stealing) की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो एडीजी बरेली ने संज्ञान लेकर मुरादाबाद (Moradabad) डीआईजी को लिखा, जिसके बाद अब रामपुर पुलिस चोरी हुई घोड़ी को ढूंढने में जुटी है।
पुलिस ने बरामद की थीं भैंस, कुत्ते और बकरियां
दरअसल, नगर कोतवाली इलाके के तोपखाना में कांग्रेस नेता नाजिश खान (Congress Leader Najish Khan) का तबेला है, जहां से कोई रस्सी काटकर घोड़ी चोरी करके ले गया है। घोड़ी को ढूंढने के लिए कांग्रेस नेता ने काफी कोशिश की, लेकिन घोड़ी नहीं मिली। जिसके बाद कांग्रेस नेता ट्विट किया। घोड़ी मालिक का कहना है मुझे उम्मीद है कि मेरी घोड़ी पुलिस ढूंढकर जरूर लाएगी, क्योंकि इसी पुलिस ने कुत्ते, भैंसे, बकरियां बरामद कराई हैं। पहले सपा की सरकार में आजम खान की भैंसें (Azam Khan's Buffalo) चोरी हुई तो उनकी सरकार में रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने भैंसे भी बरामद की थीं।
मेरे परिवार की सदस्य थी 'रानी'
कांग्रेस नेता नाजिश खान ने बताया घोड़ी मेरे परिवार के सदस्यों की तरह है, उसे हम रानी कहकर पुकारते हैं। 4 साल की घोड़ी हमारे परिवार की रानी है। हमारे बच्चे भी घोड़ी से बेहद लगाब रखते हैं। जबसे घोड़ी चोरी हुई है, सब परेशान हैं। मैं खुद अपना कामकाज छोड़कर घोड़ी को ढूंढने में जुटा हूं। मुझे उम्मीद है एक दिन घोड़ी जरूर मिलेगी।
Published on:
07 Nov 2021 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
