
रामपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर के रहने वाले 33 युवा और बिहार के भगालपुर निवासी 33 युवा लाकडाउन के चलते रामपुर में एक किराए के मकान में फस गए हैं। ये सभी युवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रोडक्ट सप्लाई का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर इन लोगों को काफी परेशान होने लगी। इन युवाओं ने मदद के लिए डीएम कार्यालय में फोन किया। वहां से उन्हें वीर खालसा के मददगारों का नम्बर दिया गया। इसके बाद इन युवाओं ने वीर खालसा के मददगारों से मदद मांगी तो वीर खालसा दल ने तत्काल उनके रूम पर जाकर मदद पहूंचाई। साथ ही उनको कहा कि भविष्य में सेवा लेने के लिए हमारे नम्बर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम ननंबर पर कॉल करके सेवा ले सकते हैं। इन लोगों ने युवाओं को आश्वासन दिया कि इस बुरे वक्त में भी भूख से किसी को परेशान नहीं होगी। हम सब इस वक्क्त में आपके साथ हैं।
यह भी पढ़ें: बिना प्रधानमंत्री के आह्वान के ही लोगों ने शुरू कर दिया पुलिस के सम्मान में यह अभियान, खूब हो रही है चर्चा
थाना सिविल लाइंस से 3 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने गवर्नमेंट प्रेस स्थित कॉलोनी में सभी लोग एक किराए के मकान में एक साथ रहते हैं। यहीं पर रह कर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे, लेकिन पिछले दिनों जब लॉकडाउन हुआ तो उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया। अब वे न तो घर से बाहर निकल पा रहे हैं और न ही उनका प्रोडक्ट्स बिक नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में जो पैसा और राशन उनके पास था, वह सब खर्च हो गया, जिसकी वजह से उन्हें राशन की किल्लत हो गई, इसके बाद उन लोगों ने सामाजिक संगठन और जिला प्रशासन से मदद मांगी। इसके बाद वीर खालसा दल की टीम ने युवाओं के रूम पर 40 किलो चावल, 30 किलो आटा, 10 किलो प्याज, नमक, रिफाइंड तेल आदि उपलब्ध कराई हैं। बिहार के भागलपुर निवासी युवाओं ने प्रशासन के इस पहल की जमकर तारीफ की। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में रहने वाले 33 युवाओं ने भी वीर खालसा दल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन्होंने यहां आकर हमारी समस्या को गम्भीरता से लिया। हमारे लिए खाने-पीने की समग्री उपलब्ध करा दी है।
इन युवाओं का कहना है कि पहले से जो पैसा हमारे पास था। वह खर्च हो गया था। इसके साथ ही जो भी राशन-पानी था, वह खत्म हो गया था। इसके बाद उनके सामने बड़ा संकट पैदा हो गया था। ऐसे संकट की घड़ी में हमने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम पर कॉल किया तो वहां से हमें वीर खालसा दल का नंबर प्राप्त हुआ । वीर खालसा दल की टीम से जैसे ही हमने कांटेक्ट साधा तो वीर खालसा की टीम ने हमारे पास आकर खाने-पीने की सभी सामग्री उपलब्ध करा दी। इन लोगों ने हमसे कहा है कि भविष्य में जब भी जरूरत हो तो हमें कॉल कर देना। हम लोग आपको खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवा देंगे।
Published on:
11 Apr 2020 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
