6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में शराब परोसने की थी योजना,पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर

अभियान के दौरान ही चतरा से हंटरगंज की और जा रहे सफेद रंग के पिकअप वाहन को रोका गया, तो वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को लेकर भागने लगा...

2 min read
Google source verification
chatra police station

chatra police station

(पत्रिका ब्यूरो,रांची): झारखंड में चतरा सदर थाना पुलिस ने जिले में सक्रिय शराब तस्करों के विरुद्ध रविवार को बड़ी करवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पुलिश निरीक्षक रामअवध सिंह के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के खेप को पकड़ा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एन- एच 99 चतरा गया रोड पर स्थित लघु सिंचाई पिकेट के पास से पकड़े गए शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन भी जब्त किया है।


शराब की खेप को बिहार में खपाने की थी योजना

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शराब तस्कर हरियाणा मेड की अंग्रेजी शराब को पिकअप वाहन में लाद कर इटखोरी से चतरा के रास्ते प्रतापपुर ले जा रहे है। जहां स्टॉक करने के बाद अवैध शराब को बिहार के मंडियों में खपाने की योजना है। इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ लघु सिंचाई पिकेटई के पास पहुचे और सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।


पुलिस को देख भगाने लगे बदमाश

अभियान के दौरान ही चतरा से हंटरगंज की और जा रहे सफेद रंग के पिकअप वाहन को रोका गया, तो वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को लेकर भागने लगा, जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने वाहन का पीछा कर गाड़ी समेत दो तस्करों को धर दबोचा। इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डल्ले से हरियाण मेड की अंग्रेजी पच्चीस कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बियर जब्त किया गया। इसके बाद पुलिस पिकअप वाहन व जब्त शराब के साथ थाना ले आयी थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी में शामिल दोनों तस्करो व वाहन मालिक के विरुद्ध शराब तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियान चलाकर वाहन मालिक को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।