6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रांची:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना,बोले-औरंगजेब की तरह व्यवहार कर रहे है सोरेन

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पर जमीन लूटने का आरोप लगा रहे है, लेकिन सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास जमशेदपुर में एक मकान छोड़ कर और कोई संपत्ति नहीं है...

2 min read
Google source verification
jharkhand bjp

jharkhand bjp

(पत्रिक ब्यूरो,रांची): भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को औरंगजेब करार दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन की ओर से विधानसभा के अंदर जिस तरह से मुख्यमंत्री के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।


प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री की तुलना विदेशी आक्रमणकारी गजनी से करने से पहले औरंगजेब को याद करना चाहिए था। उन्होंने बताया कि औरंगजेब एक ऐसा शासक था, जिसने अपनी जनता पर जजिया टैक्स लगाया और अपनी जनता की जमीन को लूटने का काम किया, आज यही काम नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन कर रहे है। शून्य से लेकर आज सोरेन परिवार ने 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली है।


प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पर जमीन लूटने का आरोप लगा रहे है, लेकिन सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास जमशेदपुर में एक मकान छोड़ कर और कोई संपत्ति नहीं है, लेकिन हेमंत सोरेन के परिवार ने एक-एक दिन में 16-16 भूखंड की रजिस्ट्री कराई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन को भूमि खरीदने का शौक है, उसे देखते हुए राजस्व एवं निबंधन विभाग को अपना कार्यालय उनकी जमीन पर खोल देना चाहिए, ताकि हेमंत सोरेन को लोगों की लूटी गई जमीन को अपने परिवार के नाम पर रजिस्ट्री कराने में कोई कठिनाई न हो।


प्रतुल शाहदेव ने यह भी कहा कि जिस तरह से औरंगजेब ने सत्ता के लि अपने पिता को ही जेल में बंद कर दिया था, उसी तरह से हेमंत सोरेन ने भी खुद सत्ता हासिल करने के लिए तमाड़ उपचुनाव में अपने पिता शिबू सोरेन को रणनीति के तहत पराजित करवाने का काम किया और बाद में खुद ही सत्ता पर दावेदारी ठोंक दी।