रांची. राजधानी रांची के बुढ़मू और ठाकुर गांव सीमा के रुकैया ग्रह में पुलिस और टीपीसी के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई। वहीं एक उग्रवादी के गोली लगने की भी सूचना मिली है। उग्रवादियों ने एसएलआर से फायरिंग की मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादियों ने अपनी एक राइफल और 21 जिंदा कारतूस 23 खोखा और एक पिट्ठू छोड़कर फरार हो गए।