
(रांची): झारखंड सरकार और पारा शिक्षकों के बीच ठन गई है। पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जहां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, वहीं सरकार ने काम पर नहीं आने वाले पारा शिक्षकों को एक महीने का नोटिस देकर अनुबंध समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि पारा शिक्षक संघ के नेताओं की ओर से बताया गया है कि वे नोटिस को रिसीव नहीं करेंगे।
राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर कहा है कि नई नियुक्तियों का विरोध करने वाले पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया जाए और काम पर वापस लौटने वालेपारा शिक्षकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
उन्होंने अखबारों में राजनीतिक बयान देने वाले पारा शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया है। इधर, स्कूली साक्षरता विभाग ने विज्ञापन के माध्यम से जेटेट पास अभ्यार्थियों के चयन के लिए निर्धारित मानदेय 9438 रू प्रतिमाह (कक्षा 1 से 5) एवं 10164 रूपये (कक्षा 6 से 8) रखा गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की गयी है।
राज्य शिक्षा परियोजना की वेबसाइट के साथ अभ्यार्थियों को आवेदन देने के लिए टॉल फ्री नबंर एवं मोबाइल नंबर भी जारी किया गया। इसके माध्यम से अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के दौरान अभ्यार्थियों को इंटरमीडिएट का अंक-पत्र एवं प्रमाण-पत्र, बीएड की डिग्री, जेटेट प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता का विवरण देना होगा।इसी के आधार पर जेटेट पास अभ्यार्थियों का चयन विभाग की ओर से किया जायेगा।
Published on:
24 Nov 2018 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरांची
झारखंड
ट्रेंडिंग
