24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड: सभी लोस व विस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जदयू

उम्मीदवारों के नाम की भी तलाश शुरू हो गई है...

less than 1 minute read
Google source verification
nitish kumar

nitish kumar

(रांची): वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाईटेड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी रामसेवक सिंह ने कहा कि झारखंड में जदयू सभी 81 विधानसभा व राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।


जदयू की प्रदेश कार्यसमिति की शनिवार को रांची में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद फिर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को आमंत्रित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर गांव-गांव तक तक संगठन को मजबूत करने का निर्देश कार्यकर्त्ताओं को दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों के नाम की भी तलाश शुरू हो गई है।


इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने स्पष्ट किया कि पार्टी की ओर से कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार नहीं खड़ा किया जाएगा। उन्होंने पारा शिक्षकों के मुद्दे मुख्यमंत्री रघुवर दास के रूख पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पारा शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की ओर से दुबारा पारा शिक्षकों का चयन किया जाएगा, तो फिर आपस में फुट बढ़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की।