scriptदिग्गज रूठे नेता को मनाने में कामयाब हुई कांग्रेस, कम हुई पार्टी की मुश्किल | Jharkhand Congress Executive Chairman Manas Sinha Withdraws Nomination | Patrika News

दिग्गज रूठे नेता को मनाने में कामयाब हुई कांग्रेस, कम हुई पार्टी की मुश्किल

locationरांचीPublished: Nov 16, 2019 08:59:52 pm

Submitted by:

Prateek

चुनाव के मुहाने पर खड़ी (Jharkhand Election) कांग्रेस को जोर का झटका लगा जब झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा (Manas Sinha) ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा…
 

दिग्गज रूठे नेता को मनाने में कामयाब हुई कांग्रेस, कम हुई पार्टी की मुश्किल

दिग्गज रूठे नेता को मनाने में कामयाब हुई कांग्रेस, कम हुई पार्टी की मुश्किल

(रांची): झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा को मनाने में पार्टी नेतृत्व को कामयाबी मिली है। टिकट नहीं मिलने के कारण भवनाथपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले मानस सिन्हा ने नामांकन वापस ले लिया। उन्हें मनाने की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री उमंग सिंघार को सौंपी गयी थी और उनके समझाने के बाद मानस सिन्हा ने नामांकन वापस ले लिया।


यह भी पढ़ें

झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM, पार्टी बना रही बड़ी योजना

 

पत्रकारों से बातचीत में मानस सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सिर्फ प्रतिकात्मक विरोध स्वरूप नामांकन दाखिल किया था कि टिकट देने में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश और सह प्रभारी उमंग सिंघार के समझाने के बाद नामांकन वापस लिया। इस मौके पर उमंग सिंघार ने कहा कि पार्टी में टिकट वितरण से कई लोगों की नाराजगी स्वभाविक है, लेकिन संगठन की यह कोशिश होती है कि सबसे पहले नाराज लोगों को समझाया जा सके।


यह भी पढ़ें

झारखंड कांग्रेस को झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत 2 दिग्गज नेता

AJSU में शामिल

गौरतलब है कि कांग्रेस ने भवनाथपुर विधानसभा से डी.के. यादव को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद इस सीट में काफी दिनों से सक्रिय होकर काम कर रहे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पहले आजसू पार्टी का सिंबल प्राप्त करने की कोशिश की और जब सिंबल मिलने में विलंब हुआ, तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही पर्चा दाखिल कर दिया। हालांकि बाद में आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए समर्थन देने की बात कही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो