25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​​​​​मंत्री सीपी सिंह ने स्वामी अग्निवेश को बताया विदेशी दलाल

बता दें कि मंगलवार को झारखंड दौरे पर आए स्वामी अग्निवेश पर भाजप युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ताबड़ तोड़ हमला कर दिया था। हमलावरों ने अग्निवेश पर कई संगीन आरोप भी लगाएं...

2 min read
Google source verification
cp singh

cp singh

(पत्रिका ब्यूरो रांची): झारखंड विधानसभा में स्वामी अग्निवेश पर पाकुड़ के हमले का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी छाया रहा। विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष की ओर से जहां सरकार को घेरने की कोशिश की गई, वहीं सत्तापक्ष के विधायकों के अलावा मंत्री भी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक नजर आए।

यह बोले सिंह

सत्ता पक्ष के विधायक और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मोर्चा संभाला और साफ तौर से कहा कि अग्निवेश एक विदेशी दलाल है और फ्रॉड है। सीपी सिंह के इस बयान पर सदन में हंगामा और तेज होने लगा। स्वामी अग्निवेश की पिटाई मामले को लेकर विरोध जता रहे विपक्ष के विधायक सीपी सिंह के इस बयान से और नाराज हो गए।


नहीं होना चाहिए हंगामा

संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने कमिश्नर और डीआईजी को मामले की जांच करने का काम सौंपा है। जांच रिपोर्ट आएगी किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, सभी पर कार्यवाही होगी।

बलात्कारियों के खिलाफ कुछ नहीं कहता है विपक्ष मुंडा

विपक्ष की ओर से स्वामी अग्निवेश के मुद्दे को लेकर किए जा रहे प्रहार के बीच सरकार का बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा खूंटी के बलात्कारियों पर विपक्ष कुछ भी नहीं कहता और अग्निवेश जैसे लोगों की पिटाई पर सदन को नहीं चलने देते। स्वामी अग्निवेश के मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगने लगे। वही सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्री सीपी सिंह ने भी प्रत्युत्तर में नारे लगाए। नगर विकास मंत्री के अलावा सत्तापक्ष के कई विधायकों ने भी स्वामी अग्निवेश के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली।

बता दें कि मंगलवार को झारखंड दौरे पर आए स्वामी अग्निवेश पर भाजप युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ताबड़ तोड़ हमला कर दिया था। हमलावरों ने अग्निवेश पर कई संगीन आरोप भी लगाएं।