3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रांची:मॉनसून में देरी से किसानों की चिंता बढ़ी,बारिश में विलंब होने से पड़ सकता है उपज पर प्रतिकुल असर

झारखंड में सामान्य तौर पर हर वर्ष 12 से 15 जून तक सभी हिस्सों में मॉनसून की बारिश होने लगती है...

2 min read
Google source verification
disappointed farmer

disappointed farmer

रवि सिन्हा की स्पेशल रिपोर्ट...

(रांची): भारतीय मौसम विभाग ने पहले झारखंड में निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले मॉनसून के प्रवेश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया, पर समय से पहले तो मॉनसून नहीं आया और अब मॉनसून के आने में 8 से 10 दिनों का इंतजार करना होगा। झारखंड में सामान्य तौर पर हर वर्ष 12 से 15 जून तक सभी हिस्सों में मॉनसून की बारिश होने लगती है।

किसानों ने कर रखी थी पूरी तैयारी

इधर, समय से बारिश नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा चिंतित अन्नदाता है। किसानों ने जून के पहले सप्ताह में प्री-मॉनसून की बारिश के दौरान ही खेतों में जुताई और खत-पतवार निकालने का काम पूरा कर लिया था और धान समेत अन्य उपज की योजना को लेकर तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन ऐन मौके पर मॉनसून के रुठ जाने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। हालांकि किसानों का मानना है कि यदि अब भी अच्छी बारिश हो जाए, तो एक पखवाड़े का जो विलंब हुआ है,उसकी भरपाई हो सकती है। प्री-मॉनसून के दौरान कुछ किसानों ने तो धनरोपणी को लेकर बिचड़ा (धान के पौधे को लेकर बुआई) भी लगा दिया था, लेकिन पानी के अभाव में उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं कुछ किसाना अन्य सिंचाई माध्यमों से अपने बिचड़े को बचाने में कामयाब हुए है। हालांकि इसके बावजूद सब्जी और अन्य फसल लगाने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।

मॉनसून आने में देरी होने पर यह बोले विशेषज्ञ

मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्रों की ओर मानसून के मुड़ जाने के कारण झारखंड में इस साल मानसून आने में देर हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले चार-पांच दिनों तक झारखंड के उत्तरी इलाकों में लू चलने के साथ-साथ तेज धूप का प्रभाव रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा के दक्षिणी भाग और बंगाल की खाड़ी में मानसून प्रवेश कर चुका है लेकिन इसके आगे बढ़ने की प्रक्रिया रुक गई है इसलिए ऐसी स्थिति बनी है।


यह रहा अलग-अलग इलाकों का तापमान

रांची स्थित मौसम विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रांची का अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के निकट पहुंच गया है,वहीं जमशेदपुर , पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो और चाईबासा समेत कई इलाकों का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है। भीषण गर्मी के कारण कई इलाकों में एक बार फिर लू का प्रकोप देखा जा रहा है। सुबह दस बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा रहा है और दोपहर बाद ही लोग अपनी जरुरत की खरीदारी करने के लिए घर से बाहर निकल रहे है।