19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Chalisa-119 मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ, बस एक मैसेज का इंतजार

रतलाम। शहर की गली-गली में श्रीराम के भक्त बजरंगबली के भक्त हर मंगलवार अलग-अलग हनुमान मंदिर पहुंचकर भक्ति का डंका बजा रहा है। भक्त मंडल के सदस्यों की खास बात यह है कि एक मैसेज पर जहां भी मंदिर पर मंगलवार को पहुंचना होता है 100 से 150 की संख्या में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती में शामिल होते हैं। तीन सालों में अब तक 119 मंदिरों तक भक्तों की टोली श्रीराम भक्त का गुणगान कर चुकी है और यह आयोजन अनवरत जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

शहर के श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल 'सेवावीरÓ के नाम से जाना जाता है और सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति के नाम से रजिस्टर्ड भी है। इस मंडल में करीब 250 सदस्यों का एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जो हर मंगलवार शहर में अलग-अलग और हर बार नये हनुमान मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर आरती करता है।

तीन साल से यह चल रहा आयोजन


मंडल के पंकज भाटी, भूपेंद्र खंडेलवाल और आशीष पाटीदार ने बताया कि भक्त मंडल के सदस्य हर मंगलवार को मिलते है। हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती के बाद प्रसादी का वितरण होता है। तीन साल से यह आयोजन चल रहा है। हर मंगलवार को पाठ कर हर हनुमानजी के मंदिर तक पहुंचने का संकल्प है।

हर माह एक नया गीत करते तैयार


भक्त मंडल के सदस्य हर माह एक नया देशभक्ति, वीरों को समर्पित नया गीत तैयार करते है और उसे भी हनुमान चालीसा के साथ गाया जाता है। साजो सामान सब भक्त मंडल के साथ चलता है। जिसमें तबला, पेटी, साउंड सिस्टम के साथ किताबें, दरी आदि साथ रहते हैं। यह आयोजन पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहता है। 119 वां मंदिर जांगीड़ ब्राह्मण धर्मशाला चांदनीचौक स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ सुबह 8 बजे से किया जाएगा। सभी सदस्यों के पास मैसेज पहुंच गया है।