
ratlam news
शहर के श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल 'सेवावीरÓ के नाम से जाना जाता है और सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति के नाम से रजिस्टर्ड भी है। इस मंडल में करीब 250 सदस्यों का एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जो हर मंगलवार शहर में अलग-अलग और हर बार नये हनुमान मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर आरती करता है।
तीन साल से यह चल रहा आयोजन
मंडल के पंकज भाटी, भूपेंद्र खंडेलवाल और आशीष पाटीदार ने बताया कि भक्त मंडल के सदस्य हर मंगलवार को मिलते है। हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती के बाद प्रसादी का वितरण होता है। तीन साल से यह आयोजन चल रहा है। हर मंगलवार को पाठ कर हर हनुमानजी के मंदिर तक पहुंचने का संकल्प है।
हर माह एक नया गीत करते तैयार
भक्त मंडल के सदस्य हर माह एक नया देशभक्ति, वीरों को समर्पित नया गीत तैयार करते है और उसे भी हनुमान चालीसा के साथ गाया जाता है। साजो सामान सब भक्त मंडल के साथ चलता है। जिसमें तबला, पेटी, साउंड सिस्टम के साथ किताबें, दरी आदि साथ रहते हैं। यह आयोजन पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहता है। 119 वां मंदिर जांगीड़ ब्राह्मण धर्मशाला चांदनीचौक स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ सुबह 8 बजे से किया जाएगा। सभी सदस्यों के पास मैसेज पहुंच गया है।
Published on:
12 Dec 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
