
खेल-खेल में मालगाड़ी की छत चढ़ गया 11वीं का छात्र, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में मंगलवार को रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 11वीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक देवेंद्र बघेल आज सुबह फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था। तभी रास्ते में डाट की पुल के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ने लगा। इसी दौरान देवेंद्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
फुटबॉल खेलने निकले थे घर से
जीआरपी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवेंद्र पिता नीम सिंह बघेल इंदिरा नगर क्षेत्र का रहने वाला था और दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था। देवेंद्र और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे होते हुए ग्राउंड की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में डाट की पुल के पास एक ऑयल टैंकर की मालगाड़ी खड़ी हुई थी। जिस पर चढ़ने का प्रयास देवेंद्र और उसके दोस्त करने लगे इसी दौरान देवेंद्र वैगन के ऊपरी हिस्से पर चला गया। जहां, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में अपने बेटे की जान जाने के बाद फिलहाल परिजन इस संबंध में कुछ बाचीत करने को तैयार नहीं है।
ये है बाबा महादेव का चमत्कारी मंदिर, देखें वीडियो
Published on:
01 Mar 2022 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
