scriptट्रेन के एसी कोच में चोरी करने वाले 13 चोर पकड़े | 13 thieves caught stealing in AC coach of train | Patrika News
रतलाम

ट्रेन के एसी कोच में चोरी करने वाले 13 चोर पकड़े

आरपीएफ हत्थे चढ़ी गैंग में तीन राज्यों के पुरुष और महिला शामिल

रतलामSep 07, 2021 / 10:04 am

Hitendra Sharma

ratlam_rpf_cought_1.jpg

रतलाम. यात्री ट्रेन में विशेषकर एसी कोच के डिब्बों में महिलाओं के पर्स, जेवर सहित मोबाइल चुराने वाली तीन राज्य गुजरात, दिल्ली व मध्यप्रदेश की गैंग को आरपीएफ व जीआरटी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किया गया नगदी, मोबाइल व आभुषण को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कुल 13 चोर गिरोह शामिल है।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को रात करीब 8.30 बजे रेलवे स्टेशन पर भोपाल दाहोद पैसेंजर ट्रेन से महिला यात्री कविता बामनिया ने शिकायत दर्ज करवाई की उसका पर्स जिसमे 42 हजार रुपए मूल्य की सोने (Gold) की अंगूठियां व 9 हजार रुपए नकद थे चोरी हो गया। इसके बाद जीआरपी ने मामला दर्ज किया। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त दल बनाया व दाहोद से लेकर उज्जैन तक रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी की निगरानी करना शुरू की।

Must See: इन स्टेशनों पर कई ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म होने से बढ़ेगी दिक्कतें 

आरपीएफ एएसआई हरिनारायण चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार महिलाओं को संदिग्ध तरीके से स्टेशन पर आते जाते देखा। इस दौरान महिलाएं कोच करीब व बाद में उन्हें कूड़ेदान में कुछ फेंकते हुए पाया और उसके बाद सभी चार महिलाएं व 3 अन्य पुरुषों के साथ स्टेशन से निकल गईं। कूड़ेदान की तलाशी लेने पर एक गुलाबी रंग का पर्स मिला जिसकी पहचान महिला यात्री पाटीदार ने की। 4 सितंबर को उज्जैन स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में ट्रेन नंबर 09329 के समय लगभग शाम को 7 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाते देखा गया। इसके बाद उनको पकड़कर पूछताछ की गई।

Must See: न्याय से पहले बर्बरता के आरोपी दोषमुक्त 

यह हुआ बरामद
उनके पास से उक्त महिला शिकायतकर्ता यात्री की सोने की अंगूठियां, 16 हजार रुपए नकद बरामद की गईं। इसके अलावा चोरी की अन्य वस्तुएं जैसे 1 सोने का मंगलसूत्र, 20 नग मोती, 2 ईयर टॉप आदि बरामद हुए। आरोपियों के पास से 16 हजार रुपए नगद सहित 1.19 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया। इनको किया गिरफ्तार उज्जैन से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से गोपी निवासी पालिताणा भावनगर, सागर पालिताणा भावनगर, बैजू नई दिल्ली, सोनू पालिताणा भावनगर, रोशनी पालिताणा भावनगर, रेखा पालिताणा भावनगर, मधु पति बैजू नई दिल्ली शामिल है।

Must See: एमबीबीएस पाठ्यक्रम के ‘भगवाकरण’ पर बढ़ी रार

नागदा में भी पकड़े चोर
करीब 12.50 बजे ट्रेन नंबर 09019 देहरादुन एक्सपे्रस के यात्री राकेश मालवीय जो डी-4 कोच में यात्रा कर रहे थे ने बताया उनका पर्स, जिसमे 410 रुपए, पत्नी का आधार कार्ड लेकर एक लड़का भागा है। ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक अंसार हुसैन व प्रधान आरक्षक अजय राव द्वारा एक लड़के जितेन्द्र उम्र 20 वर्ष राजगढ़ के पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया उसके 5 अन्य साथी भी है। बस स्टेण्ड पर उक्त आरोपियों की तलाश करने पर वहां कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि इस हुलियें के 5 लड़के अभी कुछ देर पहले उज्जैन जानेवाली बस में बैठकर गये है। जिस पर बस का पीछा कर उन्हेल बस स्टेण्ड से पहले बस को रोककर चेक करने पर उक्त सभी 5 आरोपियों को पकड़ा।

इनको किया गिरफ्तार
अशोक कुमार, भगवानसिंह, मोहन , जितेन्द्र, राजगढ़, मिथुन, कमल, शामिल है। यहां भी की चारी आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे गेंग के रुप में काम करते है तथा करीबन 2 – 3 दिन पहले वे लोग घर से चले थे। पहले वह उज्जैन से ट्रेन पकड़कर चित्तौडग़ढ़ गए तथा वहां से सावंरिया सेठ मंदिर गए। वहॉ पर 5 मोबाईल व 4 हजार नगद रुपयें चुराये तथा सोमवार सुबह उन लोगो ने मंदसौर से रतलाम का टिकट लेकर मंदसौर स्टेशन पर डेमू ट्रेन में चढते समय भी एक यात्री का मोबाईल उसकी जेब से निकाल लिया। उक्त आरोपियों के पास से चोरी के कुल 8 मोबाईल तथा 2400 नगद बरामद हुयें। आरोपियों में से दो के विरुद्व चोरी के मामले उज्जैन व शुजालपुर थाने में दर्ज है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83zqno

Home / Ratlam / ट्रेन के एसी कोच में चोरी करने वाले 13 चोर पकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो