
grahon ki chaal astrology today 26 march 2019
रतलाम। भारतीय पंचाग व ज्योतिष के अनुसार 14 जून से 14 दिन तक 5 राशि वालों को सावधान रहने की बेहद जरुरत है। क्योंकि 7 ग्रह आज से 24 डिग्री पर एक साथ हो रहे है। रतलाम सहित देशभर के ज्योतिषी इस घटना को बेहद उत्सुकता के साथ देख रहे है। ये पहली बार हो रहा है कि एक साथ सात ग्रह एक समान डिग्री पर आ रहे है। इनको अपने-अपने इष्ट की आराधना तो करना ही चाहिए, इसके साथ-साथ महादेव व हनुमान जी की सेवा भी करना चाहिए। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी व केरल की तंडी ज्योतिष विद्या के जानकार वीरेंद्र रावल ने भक्तों को कही। वे इंद्रा नगर में ग्रहों के डिग्री पर आने व इसके फल के बारे में बता रहे थे।
ज्योतिषी रावल के अनुसार जब मित्र व दुश्मन ग्रह समान रुप से मजबूत होते है तो आपस में जमकर विवाद होते है। इसका असर जन्म कुंडली में बैठे ग्रह के डिग्री अनुसार फल मिलता है। 14 जून से 5 राशि वालों के दिन असामन्य शुरू होंगे। इनको अपने-अपने इष्ट की आराधना तो करना ही चाहिए, इसके साथ-साथ महादेव व हनुमान जी की सेवा भी करना चाहिए। बड़ी बात ये है कि समाल डिग्री होने के साथ-साथ दो ग्रह वक्री भी है। इनका फल भी असामान्य रुप से मिलेगा।
ये ग्रह करेंगे जीवन में काफी कुछ
मंगल, शनि, राहु-केतु, गुरु ,नेप्च्यून के साथ-साथ बड़ा असर मन का कारक चंद्रमा प्रभाव 24 डिग्री पर आकर देगा। इनके अलावा आत्मा का कारक ग्रह सूर्य भी नकारात्मक उर्जा देगा। इससे मनुष्य ही नहीं, पूरी दुनिया पर इसका असर देखने को मिलेगा। तुफान, भूकंप, भारी वर्षा, जनजीवन अस्त-व्यस्त तो होगा ही, इसके साथ-साथ बड़ी दुर्घटनाओं के योग भी बनेंगे। इसके अलावा मंगल व शनि का योग पुलवामा जैसी घटना का दोहराव भी करवा सकता है। आमजन छोटी-छोटी बात पर गुस्सा, चिड़चिड़ा होना, परेशान होगा आदि होगा। वे लोग जिनकी कुंडली में सूर्य व चंद्रमा 20 डिग्री से लेकर 24 डिग्री तक है, उनके उपर सबसे अधिक असर होगा।
भूलकर नहीं करें ये काम 5 राशि वाले
ज्योतिषी के अनुसार आगामी 15 दिन तक बड़ी या दूर की यात्रा नहीं करे। फिर वो हवाई हो या ट्रेन की। इसके अलावा जहां तक हो, विवाद को टाले। मिथुन, कर्क , वृश्चिक, धनु व मीन राशि वालों के उपर ग्रहों का डिग्री पर समान होना सबसे अधिक असर डालेगा। इसलिए महादेव, हनुमान जी की आराधना करना शुरू करें। इसके अलावा अगर आपकी आस्था ख्वाजा मोईउद्दीन चिश्ती में है तो उनके नाम का लोबान प्रतिदिन करें।
Published on:
14 Jun 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
