23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Energy: प्रदेश के इस गांव में होता हर दिन 150 मेगावॉट बिजली उत्पादन

रतलाम। नगर में सूरज की किरणों से बिजली का उत्पादन कर प्रदेश भर में एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। हम बात कर रहे रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के गांव रिझा की। जहां पर छह साल में प्लांट से अब तक 360000 मेगावॉट के लगभग बिजली उत्पादन हो चुकी है। प्रतिदिन 150 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और उतनी ही सप्लाई भी हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

आलोट के आसपास बिजली समस्या से निपटने के लिए नगर से क़रीब 12 किलोमीटर दूर महिदपुर रोड पर रीछा के समीप सौर ऊर्जा प्लांट बना हुआ है। सौर ऊर्जा प्लांट बनने के बाद बिजली की समस्या न के बराबर हो गई है।

127000 सोलर प्लेट्स लगी


यह सौर ऊर्जा प्लांट क़रीब 170 एकड़ यानी क़रीब 340 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें क़रीब 127000 सोलर प्लेट्स लगी हुई है। जिससे प्रतिदिन 150 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। बिजली बनने के बाद प्लांट से आलोट जीएसएस सब स्टेशन 132 केवी को बिजली सप्लाई की जाती है। इस सोलर प्लांट पर क़रीब 35 कर्मचारी कार्यरत है।

प्लान्ट मार्च 2016 में चालू किया था


अब तक इस प्लांट पर 360000 मेगावॉट के लगभग बिजली उत्पादन हो चुकी है और इतनी ही बिजली सप्लाई भी की जा चुकी है। इस सोलर ऊर्जा प्लांट का नाम एएमपीएल क्लीनटेच प्राइवेट लिमिटेड रीछा के नाम से है। इस प्लांट को यहां मार्च 2016 में चालू किया गया था, वर्तमान में सात साल हो गए है। इसके लगने के बाद नगर और आसपास बिजली की समस्या एक तरह से न के बराबर हो गई है। पर्याप्त बिजली नगर और आसपास के गांवों में मिल रही है।