
ratlam news
आलोट के आसपास बिजली समस्या से निपटने के लिए नगर से क़रीब 12 किलोमीटर दूर महिदपुर रोड पर रीछा के समीप सौर ऊर्जा प्लांट बना हुआ है। सौर ऊर्जा प्लांट बनने के बाद बिजली की समस्या न के बराबर हो गई है।
127000 सोलर प्लेट्स लगी
यह सौर ऊर्जा प्लांट क़रीब 170 एकड़ यानी क़रीब 340 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें क़रीब 127000 सोलर प्लेट्स लगी हुई है। जिससे प्रतिदिन 150 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। बिजली बनने के बाद प्लांट से आलोट जीएसएस सब स्टेशन 132 केवी को बिजली सप्लाई की जाती है। इस सोलर प्लांट पर क़रीब 35 कर्मचारी कार्यरत है।
प्लान्ट मार्च 2016 में चालू किया था
अब तक इस प्लांट पर 360000 मेगावॉट के लगभग बिजली उत्पादन हो चुकी है और इतनी ही बिजली सप्लाई भी की जा चुकी है। इस सोलर ऊर्जा प्लांट का नाम एएमपीएल क्लीनटेच प्राइवेट लिमिटेड रीछा के नाम से है। इस प्लांट को यहां मार्च 2016 में चालू किया गया था, वर्तमान में सात साल हो गए है। इसके लगने के बाद नगर और आसपास बिजली की समस्या एक तरह से न के बराबर हो गई है। पर्याप्त बिजली नगर और आसपास के गांवों में मिल रही है।
Published on:
14 Dec 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
