27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले में बंट गया 30 हजार मेट्रिक टन यूरिया

रतलाम। प्रदेश के इस जिले में आज दिनांक तक 30 हजार मेट्रिक टन यूरिया बंट चुका है, इसके बावजूद किसान यहां वहां यूरिया की तलाश में भटकता नजर आ रहा है। रतलाम जिले के दिलीपनगर, विरियाखेड़ी और एमपी एग्रो के वितरण केंद्र पर भी यूरिया खत्म हो चुका है। यूरिया को लेकर किसान अब भी भटक रहा है, जबकि जिले में 30 हजार मेट्रिन टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।  

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

urea crisis news

यह बात अलग है कि पिछले तीन-चार दिन से कई केंद्रों पर यूरिया खत्म हो चुका है। शहर के दिलीप नगर, विरियाखेड़ी और कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के खाद वितरण केंद्र पर यूरिया की मांग करते हुए किसान सुबह से शाम तक चक्कर लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि दो-दो बोरी के लिए भटकना पड़ रहा है। हम तब आ रहे है जब जरूरत है, फिर भी नहीं मिल रहा है।

दो-दो बोरी के लिए भटक रहे

कई केंद्रों पर तीन दिन से यूरिया नहीं, विभाग कह रहा लग रही है रेंक, 2 हजार मेट्रिक टन यूरिया सोसायटियों में बचा किसान कैलाश वसुनिया और भेरूलाल ने बताया कि हम मोहनपाड़ा के निवासी है, यूरिया के लिए आए थे, लेकिन मंगलवार को आने के लिए कहा है। दो बोरी के लिए परेशान हो रहे हैं। सोसायटी में खाता नहीं है, इसलिए नहीं देते। दिलीप नगर और मंडी में मिलता है वहा भी खत्म हो गया है। अब या तो उधार लेंगे या फिर अधिक दाम से बाजार से खरीदना पड़ेगा।

लगने वाली है रेंक

रविवार-सोमवार को रेंक लग जाएगी। सोसायटियों में खाद है। डबल लॉक में खाद नहीं है। 32 हजार मेट्रिक टन यूरिया आज चुका है, इसमें से 30 हजार मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। 2 हजार शेष बचा हुआ है।
विजय चौरसिया, कृषि विभाग उप संचालक, रतलाम