
ratlam news
मंडी परिसर में आने जाने के रास्ते पर जाम लगता रहता हैंं, ऊपर से वाहन भी नीलामी के दौरान अंदर घुमते रहते हैं। रास्ते में जहां मर्जी वहां व्यापार की दुकानें लगने के कारण किसानों को फजीहत होती रहती है, तो लाइसेंस दुकानदार व्यापारी भी परेशान होते नजर आते हैं। कुछ व्यापारी तो यह आरोप लगाते नजर आते हैं कि कई जगह तो एक लाइसेंस पर दो-तीन पल्ली लगाकर लोग व्यापार कर रहे हैं, कोई देखने वाला नहीं।
किसान शेडों पर कब्जा
सब्जी मंडी परिसर में तीन किसान शेड बने हुए है। तीनों पर व्यापारियों का माल जमा रहता है, यह नीलामी के उपयोग में नहीं लिए जाते। सुबह सब्जी की नीलामी खुले परिसर में जमीन पर होती है। किसान शेड के चारों तरफ लोग पल्ली लगाकर अपना व्यापार करते नजर आते हैं। स्थिति यह बन जाती है सुबह-सुबह लोगों को निकलने में परेशानी आती है।
साढ़े 11 बजे तक चलती खेरची मंडी
सैलाना बस स्टैंड नाम की सब्जी मंडी है, लेकिन यहां सुबह नीलामी के बाद से साढ़े ग्यारह बजे तक खेरची मंडी चलती है। सब्जी मंडी में जगह की कमी के चलते खेरची व्यापारी धीरे-धीरे पल्ली बिछाते हुए लहसुन मंडी तक पहुंच गए है, लहसुन की अच्छा आवक के दौरान आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना है
कृषि उपज मंडी प्रभारी सचिव राजेंद्र व्यास ने बताया कि सब्जी मंडी में 130 लाइसेंसी व्यापारी है, सब्जी मंडी में जगह की कमी होने के कारण बाहर लगाते हैं। सब्जी मंडी का समय दस बजे तक का है, लहसुन की आवक के समय उन्हे अंदर कर दिया जाता है।
Published on:
11 Dec 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
