6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam: 51 हनुमान चालीसा पाठ: मंदिरों पर लगाए सेल्फी पाइंट, Video

रतलाम। हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रेल को शहर के पोलो ग्राउंड नेहरू स्टेडियम में होने जा रहे 51 हजार हनुमान चासीसा पाठ के अनूठे आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नगर के प्रमुख मंदिरों पर लगे सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बन गए है। समाज जनों की ओर से फ़ोटो ओर वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Hanuman Chalisa ratlam news

श्रीमंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल ‘सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति’ की ओर से चलाए जा रहे हनुमान चालीसा पाठ अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को डाट की पुल स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर पर 136 वां हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद दो बत्ती चौराहा पर नगर के समाजजनों को नीम की पत्ती एवं मिश्री खि़लाकर तथा तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ ऐतिहासिक हनुमान चालीसा पाठ में सपरिवार आने का आग्रह भी किया।

टोलियों का किया गठन


इस दौरान मंडल के प्रचार टोली के अतुल जैन, सन्नी सैनी, महेंद्र चौहान, आशीष सेन, आयुष परमार, जयेश चेलानी, दीपक सोनी, जयंत अग्रवाल, अर्पण श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के प्रचार, संपर्क एवं व्यवस्था के लिए टोलियों का गठन किया है जो अलग-अलग क्षेत्र समाज जनों को आमंत्रित कर रही है।

समाज में भक्तिमय वातावरण


रतलाम नगर के प्रमुख मंदिरों पर लगे सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बन गए है। समाज जनों की ओर से फ़ोटो ओर वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रही है। समाज में एक भक्तिमय वातावरण तैयार हो गया है। हर समाज, हर बस्ती यहां तक कि रतलाम जिला के गांव भी इस आयोजन में आने के लिए उत्साहित है।