25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस सिलेंडर में 93 रुपए की राहत, हो गया इतने रुपए सस्ता

पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपए की राहत प्रदान की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lpg Gas Cylinder: एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी पर लगने वाली है लगाम

Lpg Gas Cylinder: एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी पर लगने वाली है लगाम

रतलाम. पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपए की राहत प्रदान की है। इसके चलते रतलाम में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1913.50 रुपए का हो गया है। हालांकि अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

कंपनियों ने पिछले माह पांच रुपए की आंशिक बढ़ोत्तरी कर दी थी। इसके पहले बीते तीन माह से कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम करती आई है। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी स्थिर रखे हैं। सरकार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम व सब्सिडी की राशि देने के मामले में ध्यान नहीं दे रही है। इससे आम उपभोक्ताओं को जेब पर भार बढ़ा हुआ है। दाम कम नहीं होने से आम उपभोक्ता नाराज है।

लगातार ये मांग हो रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाए। राजनीतिक पार्टियों ने भी इसको अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इन सब के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपए की बड़ी राहत दे दी है। इसके चलते रतलाम में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1913.50 रुपए का हो गया है। हालांकि अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।