
ratlam patrika expose news
रतलाम. रेलवे मंडल के कंटेनर डिपो के करीब बनी हुई ब्रॉडगेज टनल अब दोनों दिशा में चल सकेगी। डीआरएम व बाहर से आने वाले रेल अधिकारियों के सेलून, डेमू ट्रेन को खड़ा किया जाता है। जब इंजन लगाने की नौबत आती है, तब पूरे सेलून को इंदौर रेल लाइन के आउटर तक ले जाकर पलटाकर लाना होता था। अब ये टनल दोनों दिशा में चलेगी। इससे इंजन किसी भी अधिकारी के सेलून में दोनों दिशा में लग सकेगा। 267 टन से अधिक वजन की इस टनल का एक साल से रखरखाव का काम चल रहा था।
96 वर्ष पुराने ब्रॉडगेज टर्न टेबल को रेल मंडल के यांत्रिक विभाग ने मरम्मत व रेनोवेशन किया है। अब बुधवार को रेनोवेटेड बीजी टर्न टेबल की शुुरआत मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है। इस दौरान वरि मंडल यांत्रिक अभियंता प्रमोद कुमार मीना ने टर्न टेबल की कार्य विधि एवम फर्म मेसर्स सोहम इंटरप्राइजेज के माध्यम से की गई रिपेयर कार्यवाही के बारे में बताया। वर्तमान में इस टर्न टेबल का उपयोग डेमू ट्रेन के डीपीसी, सैलून, स्पीक (सेल्फ प्रोपेल्ड इंस्पेक्शन कार), पावर कार आदि की दिशा बदलने में उपयोगी होगा।
मई से चल रहा था काम
रेल अधिकारियों के अनुसार 3 मई 2022 से टर्न टेबल अंडर रिपेयर होने के कारण सर्विस में नहीं था। इसके कारण रोलिंग स्टॉक के दिशा परिवर्तन करने रोलिंग स्टॉक को अतिरिक मूवमेंट कर अतिरिक्त कर्मी, लोको, मार्ग, समय आदि के साथ फतेहाबाद-इंदौर ट्रैंगल से टर्निंग कराई जा रही थी। 267 से अधिक टन की है इंग्लेंड से आई ये टनल 267.5 टन की है। 1927 में इसको लगाया गया था।
Published on:
12 Jul 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
