दीप प्रज्वलन प्रमोद व्यास, सुषमा कटारे,मोहनलाल भट्ट .बाबूलाल चौधरी आदि ने किया। पोथी पूजन निर्मला चौधरी, कीर्ति राजेंद्र व्यास, राजकुमार कटारे ने किया । कथा वाचक किरीट भाई ने गणपति स्तुति वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा प्रस्तुत की । उन्होंने कहा कि शिव सर्वव्यापी है ऐसी कोई जग़ह नहीं है जहां शिव मौजूद नहीं है उन्होंने कहा कि जगत का कारण तत्व शिव है उन्होंने कहा कि वह पिछले 27 सालों से आध्यात्मिक यात्रा कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने रामायण, भागवत गीता ,महाभारत पर प्रवचन किए हैं किंतु शिव पुराण पर पहली बार भाव जागा है तथा वह महाशिवपुराण की कथा कर रहे हैं।
हरि कृपा से ही साधु व संत मनुष्य को मिलते
उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर मिलन बहुत कठिन है देवता भी यह अपेक्षा करते हैं कि वह कब मानव स्वरूप धारण करें केवल मनुष्य का शरीर ही भगवान शिव की प्राप्ति कर सकता है किंतु मनुष्य का शरीर इतनी आसानी से नहीं मिलता है मनुष्य को पत्नी, पुत्र व पैसे से बहुत प्यार होता है यदि वह इनसे ऊपर उठे तो वह मोक्ष तत्व का जन्म होता है, उन्होंने कहा कि हरि कृपा से ही साधु व संत मनुष्य को मिलते हैं साधु की संगति से मनुष्य का स्वभाव सुधरता है महा शिव पुराण 7 खंड में विभाजित है ।
विश्राम शमशान स्थल पर पहुंचकर ही मिलता
उन्होंने कहा कि जहां समता है वहां ममता नहीं होती है जहां ममता है वहां समता नहीं रहती है । भगवान शिव ने जहर प्रसन्नता पूर्वक किया था, उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में मुसीबतें व कठिन समय आता है किंतु मनुष्य को इससे घबराना नहीं चाहिए तथा उसे जीवन का जहर समझ कर प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार करना चाहिए उन्होंने कहा कि शास्त्र कहता है जब जीवन में दुख आए तो बस ? नम: शिवाय जपो इससे कोई भी मनुष्य पाप संताप से बच सकता है।
राम प्रसंग का सुंदर वर्णन किया
इस दौरान किरीट भाई ने शबरी के राम प्रसंग का सुंदर वर्णन किया तथा राम लक्ष्मण व शबरी की झांकी सजाई गई ।कथा के दौरान श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर शाम को प्रतिदिन विसर्जन किया जा रहा है कथा के अंत में नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, रूप सिंह चौहान,हरीश सुरोलिया, हरीश रत्नावत,पुष्पा व्यास, प्रीति व्यास ,हरीश बिंदल, अजय चौहान, गोपाल जोशी सहित मौजूद नागरिकों ने आरती की तथा प्रसादी वितरित की गई । कथा के दौरान तुलसी परिवार, हरिहर सेवा समिति, श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट ,प्रभु प्रेमी संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे संचालन विकास शैवाल ने किया। परिवार सदस्य ने बताया कि किरीट भाई की कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 तक होगी आज 15 मार्च को शिव तांडव नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी ।