
ratlam news patrika
बापजी श्रीराम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। साथ में पतित पावनी मां नर्मदा रेवा का अमरकंटक से लाए हुए जल से प्रभुश्री राम के अभिषेक के लिए लेकर के जाएंगे। महाराज आज रतलाम आ सकते हैं।
गली-गली-मंदिर मंदिर होंगे आयोजन
हर किसी को बस 22 जनवरी का इंतजार है। अक्षत कलश पूजन, प्रभातफेरी में श्रीराम जय राम जय जय राम के कीर्तन हो रहे हैं। प्रतिष्ठा उत्सव के दिन घर-घर श्रीराम ध्वज, हनुमान चालीसा, अखंड रामायण पाठ, हवन आदि के साथ आतिशबाजी, मंदिरों पर महाआरती भंडारा प्रसादी की तैयारी हो चुकी है।
हनुमान मंदिर मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
भक्तन की बावड़ी पर पांच दिनी उत्सव की शुरुआत 18 जनवरी सुबह 7.30 बजे से होगी। 20 जनवरी की शाम 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा एवं श्री राम रथयात्रा निकाली जाएगी। 21 जनवरी की सुबह 7.30 बजे अखंड रामायण पाठ की स्थापना की जाएगी। 22 जनवरी सुबह 7.30 बजे यज्ञ एवं रामायण की पूर्णाहुति के बाद 11 बजे से भगवान श्रीराम की आराधना कर 12.30 बजे महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण होगा। शाम 6 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद पं. गोपाल शर्मा की भजन संध्या का आयोजन होगा।
22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश की मांग
जांगिड़ ब्राह्मण समाज चांदनीचौक मंदिर अध्यक्ष पुष्पेंद्र फलोदिया, सचिव सतीश शर्मा, प्रवक्ता यशवंत जेठानिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। ताकि 500 वर्षों के त्याग, बलिदान के बाद प्राप्त होने वाले शुभ अवसर उक्त एतिहासिक गौरव दिवस में भजन कीर्तन पूजन पाठ में सानंद भाग ले सकें।
रामोत्सव को समर्पित रक्तदान शिविर
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप रामोत्सव रक्तदान कर 13 से 30 जनवरी तक मना रहा है, इस दान से स्वयं का शरीर स्वस्थ रहता है, जरूरतमंद को बिना पता चले दान गुप्त रूप से हो जाता हैं। जड़वासाखुर्द में हुए शिविर ममें 57 यूनिट रक्तदान जिसमें मातृ शक्ति संगीता पाटीदार, चन्दा पाटीदार, भुलीबाई पाटीदार ने भी रक्तदान किया। ग्रुप के गौरव पाटीदार ने मेरा गांव मेरी अयोध्या, मेरा घर मेरी अयोध्या, प्रभात फेरी और अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। आगामी शिविर 13 जनवरी पंथपिपलौदा , 14 जनवरी झूटावद, 16 जनवरी निपनियालीला, 22 जनवरी जड़वासकला, 23 जनवरी डाबडिया, 30 जनवरी थमगुराडिया आदि स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। रक्तदान शिविर में गौतम पाटीदार, रवि पाटीदार, गौरव पाटीदार, जीतू पाटीदार, पवन पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, अंखिलेश पाटीदार, अनिकेत पाटीदार, संतोष चौधरी जड़वासाखुर्द, अभिषेक पाटीदार, अक्षय पाटीदार बाजनखेडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रक्त संग्रहण केन्द्र टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार माना।
Published on:
12 Jan 2024 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
