26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुसैन टेकरी से रिश्तेदारों के साथ इंदौर लौट रहे थे और रास्ते में बिगड़ा संतुलन

- नगर निगम इंदौर के कर्मचारी आए थे जियारत करने

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Apr 12, 2018

patrika

रतलाम। जावरा हुसैन टेकरी से जियारत कर रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे इंदौर निवासी दो युवक की बाइक हाईवे पर प्रकाश नगर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से बुधवार सुबह ११ बजे टकरा गई। इलाज के दौरान बाइक चालक युवक की दोपहर करीब साढे तीन बजे मौत हो गई।
बिलपांक थाना पुलिस ने बताया कि बुरहानपुर हाल इंदौर के देवनगर निवासी राजेश (३३) पिता जुम्मन कंडारे और उसका दोस्त शुभम (२०) पिता दीपक कल्याणे दोनों इंदौर नगर निगम में स्थायी सफाई कर्मचारी है। जावरा हुसैन टेकरी आए थे। जियारत कर अन्य रिश्तेदार से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी प्रकाश नगर पुलिया के पास तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। राजेश बाइक चला रहा था। पीछे सवार शुभम के हाथ व पैर खरोच आई थी। राजेश की उपचार के दौरान हैड इंजरी के चलते दोपहर साढे तीन बजे मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उसके रतलाम से रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे हैं। मृतक के परिजन पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।

गांधीनगर मेें आइपीएल सट्टा करते बुकी गिरफ्तार

रतलाम। औद्योगिक पुलिस ने गांधीनगर में क्रिकेट सट्टा खाई वाली करते हरगोविंद उर्फ घुघरा को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि एएसआई आरएस रावत सहित पुलिस बल ने गांधीनगर स्थित एक मकान में दबिश देकर खाईवाली करते गांधीनगर निवासी हरगोविंद मीणा उर्फ घुघरा (५०) को गिरफ्तार किया है। स्वयं के मकान से ही आइपीएल मैच पर सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने रंगे हाथों चेन्नई सुपर किग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के मैच पर सट्टा खाईवाली करते पकड़ा। जिसके पास से क्रिकेट सट्टे में इस्तेमाल उपकरण में एक एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, मोबाइल फोन, दो सिम, एक मेमोरी कार्ड सहित सट्टे के हिसाब-किताब की डायरी जब्त की है। जिसमें करीब २० हजार का हिसाब-किताब लिखा था। टीआई चौहान ने बताया कि सट्टा खाईवाली में गिरफ्तार घुघरा थाने का पुराना बदमाश है। जिस पर करीब १४ प्रकरण मारपीट, जानलेवा हमला, जुए और सट्टे के दर्ज हुए हैं। पुलिस अब इसके जिला बदर की कार्रवाई भी करेगी।