
रतलाम। जीआरपी पुलिस ने गत वर्ष के सितंबर में बांद्रा-उदयपुर ट्रेन से चोरी मामले में चार आरोपी चोर को इंदौर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रतलाम रेलवे कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश अमित भूरिया ने आरोपी से पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं।
जीआरपी चौकी प्रभारी रामभरण सिंह कुशवाह ने बताया कि २९ सितंबर २०१७ को मुंबई निवासी सोहनप्रकाश उसके परिवार के साथ मुंबई से उदयपुर ? के लिए स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था। उसकी पत्नी का लेडिज पर्स किसी ने चोरी कर लिया था। जीआरपी इंदौर पुलिस ने ट्रेन में चोरी के मामले में महाराष्ट्र गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमे जिला सोलापुर के लाउड गांव निवासी अनिल डिकोडे (३२), सचिन डिकोडे (२४), भारत पिता डिकोडे (२७) और सिलगांव निवासी अजय (१९) को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने रतलाम की भी चोरी कबूल की थी। इस पर जीआरपी पुलिस ने उन्हें इंदौर कोर्ट से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रतलाम रेलवे विशेष न्यायाधीश अमित भूरिया की कोर्ट में पेश किया। चोरी के माल को बरामद करने के लिए पांच दिन पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। रिमांड के दौरान चोरी के माल की बरामदगी करेगी।
तीन दिन के लिए स्पेशल ट्रेन
रतलाम। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर १४ अपै्रल के म²ेनजर पश्चिम रेलवे तीन दिन के लिए सनावद से आंबेडकनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन १२ अप्रैल से शुरू हो रही है। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार कोच होंगे।
पटाखे से किशोर का हाथ झुलसा
रतलाम। बिलपांक थाना क्षेत्र के बसंतपुरा गांव में शादी-समारोह के दौरान पटाखे फोडऩे के चलते एक किशोर का हाथ बुधवार दोपहर झुलस गया। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि बंसतपुरा गांव निवासी अजय (१७) पिता कैलाश शादी समारोह के दौरान पटाखे चला रहा था। इस दौरान उसका हाथ झुलस गया। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है।
Published on:
12 Apr 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
