
बच्चे दौड़ा रहे थे साइकिल विमान उतरने से पूर्व हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं का आलम रहा। यहां एक तरफ तो विमान उतरा, वहीं दूसरी ओर बच्चे हवाई पट््टी पर साइकिल दौड़़़ाते दिखे। उनको रोकने वाला कोई भी नहीं था। अव्यवस्था हावी रही।

दोपहर ढाई बजे चकचैनपुरा हवाई पट््टी पर उतरा विमान, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान सवाईमाधोपुर. लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार से सवाईमाधोपुर में चकचैनपुरा हवाई पट््टी से हवाई यात्रा शुरू हो गई है।

सवाईमाधोपुर पहुंचकर टाइगर सफारी का आनन्द ले सकते हैं। इस दौरान विमान का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी व मिठाई बांटकर स्वागत किया।

सवाईमाधोपुर पहुंचकर टाइगर सफारी का आनन्द ले सकते हैं। इस दौरान विमान का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी व मिठाई बांटकर स्वागत किया।

दोपहर ढाई बजे चकचैनपुरा हवाई पट््टी पर उतरा विमान, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

दोपहर ढाई बजे चकचैनपुरा हवाई पट््टी पर उतरा विमान, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान अंधड़ से टैंट उखड़ा, यूआईटी चेयरमैन पर गिरा समारोह के दौरान लगाया गया टेंट दोपहर को तेज अंधड़ में उखड़ गया। टेंट उखड़कर यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल के ऊपर गिर गया। इससे उनकों हल्की चोटें आई। हालांकि बाद में उसे ठीक किया गया। जिला प्रशासन की ओर से समारोह में किए गए इंतजाम नाकाफी रहे। धूप से बचने के लिए लगाया गया टैंट छोटा पड़ गया।

अंधड़ से टैंट उखड़ा, यूआईटी चेयरमैन पर गिरा समारोह के दौरान लगाया गया टेंट दोपहर को तेज अंधड़ में उखड़ गया। टेंट उखड़कर यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल के ऊपर गिर गया। इससे उनकों हल्की चोटें आई। हालांकि बाद में उसे ठीक किया गया। जिला प्रशासन की ओर से समारोह में किए गए इंतजाम नाकाफी रहे। धूप से बचने के लिए लगाया गया टैंट छोटा पड़ गया।

लोगों की भीड़ शुरू हो गई। सांसद के विमान से बाहर आते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जिनको पुलिस कर्मी व होमगार्ड भागते दिखे। इसी तरह हवाई पट््टी के आसपास जेसीबी से कंटीले पेड़ों को हटाया जा रहा था।

मवेशी भगाते रहे सुरक्षाकर्मी इसी तरह मवेशियों के रोकने के लिए भी कोई प्रबंध नहीं किए गए। स्थिति ये थी कि दोपहर में विमान उतरने से पूर्व हवाई पट््टी पर मवेशी विचरण कर रहे थे