
खबर का असर : बाजार में बिकने वाले कलर चढ़े चने पर एक्शन, प्रशासन ने बड़ी मात्रा में किये जब्त
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में धड़ल्ले से बिक रहे कलर चढ़े हुए हरे चने और बटलों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। आपको बता दें कि, शहर में इस तरह धड़ल्ले से बिक रहे नुकसान पहुंचाने वाले कलर युक्त चनो का मामला पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत सामने आया था। पत्रिका ने इस मामले पर पड़ताल कर इसे उजागर किया था। इसपर अब खाद्य एवं औषधि विभाग की और से जब्ती कारर्वाई की गई है।
पत्रिका की खबर पर बिग एक्शन
आपको बता दें कि, पत्रिका द्वारा इस घाल मेल को सामने लाने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग के जिला अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा कलर किए हुए हरे चने और मटर दाने बिकने वाले स्थानं पर छापामारी की गई। इसी कारर्वाई के तहत शहर के तोपखाना स्थित ठेले पर बेचे जा रहे हरे चनों को जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही, अन्य ठेलों से सेंपल लेकर जांच के लिए भी बेचे गए।
शहर में धड़ल्ले से बिक रहे थे कलर वाले चने
मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लोग चने की सब्जी खाना बेहद पसंद करते हैं। चने को आम तौर पर जब्जी बनाकर, छोले बनाकर या फ्राई करके खाया जाता है। रतलाम शहर में भी चने खाने के बड़े बड़े शौकीन हैं। शहर भर में जगह जगह इन चनों और बटलों के ठेले लगे मिल जाते हैं। जहां से बड़ी संख्या में लोग इन्हें खरीदकर ले जा रहे हैं। लेकिन, पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत किए गए स्टिंग में हैरान करने वाला मामला सामने आया।
चने खाने वालों को गले में खराबी और पेट में तकलीफ की समस्या होने लगी थी
पड़ताल में सामने आया था कि, शहर में ताजा चने और बटले के नाम पर बिकने वाले इन हरे हरे दानों को ताजा दिखाने के लिए इनमें हरा रंग मिलाकर बाजार में बेचा जा रहा है। वहीं, पड़ताल में य भी सामने आया था कि, इन कलर युक्त चनों को खाने से अधिकतर लोगों को गले में खराबी और पेट में तकलीफ जैसी समस्या होने लगी थी।
Published on:
29 Aug 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
