
Action on three to break the lockdown in Ratlam VIDEO
रतलाम। कोरोना वायरस को देखते हुए रतलाम में 25 मार्च की रात 12 बजे तक लॉकडाउन किया गया है। इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसके बाद जिले में तीन अलग-अलग लोगों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई है। इन सब के बीच रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने जहां अपील करते हुए वीडिओ जारी किया है तो दूसरी तरफ आईपीएस गौरव तिवारी ने भी आमजन से अपील जारी की है। इतना ही नहीं, अब बाहर नजर आने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
यहां हुई पहली कार्रवाई
प्रशासन ने पहली कार्रवाई सोमवार को की। यहां पर डालूमोदी बाजार में गोकूल डेरी नाम की दुकान पर 15 रुपए वस्तु की मूल्य की सामग्री को 20 रुपए में बिक्री की जा रही थी। इसके अलावा 46 रुपए की ब्रेड को 50 रुपए में दिया जा रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस सहित नायब तहसीलदार नवीन गर्ग पहुंचे व पंचनामा बनाया गया। यहां पर पूर्व में भी कार्रवाई की हुई है।
यहां हुई दूसरी कार्रवाई
पुलिस ने सैलाना बस स्टैंड पर स्थित मौर्य के नमकीन की दुकान पर कार्रवाई की है। मंगलवार को यहां पर सूचना मिली थी कि दुकान को लॉकडाउन के दौरान खोला गया। इसके बाद दिलीप मौय व मांगीलाल मौर्य के खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई की गई है व दुकान को बंद करवाया गया। रतलाम पुलिस के अनुसार कोराना वायरस का संक्रमण नहीं बढे़ इसके लिए धारा 144 को लागू किया गया है। इसके अलावा जिले को २५ मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद भी कुछ लोग बाइक पर तो कुछ लोग कार में अपने घर से निकल रहे है। पुलिस ने निर्णय लिया है कि अब कोई बगैर कारण घर से बाहर किसी वाहन पर पाया गया तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने की अपील
इधर रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने आमजन से वीडिओ जारी करते हुए अपील की है। अपील में कहा गया है क? कोरोना वायरस ? के दौरान संक्रमण से बचते रहे व एक स्थान पर अधिक लोग एकत्रित नहीं हो। इतना ही नहीं जरूरी सामान की खरीदी करने के लिए बाजार जाए तो भीड़ नहीं करें व सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इसके अलावा सेनेटाईजर का लगातार उपयोग करते रहे व हाथ को वॉश करें। इसके अलावा मास्क का उपयोग करें।
Published on:
24 Mar 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
