कृषि उपज मंडी में किसान हर दिन परेशान है, दिन-रात पसीना बहाकर उपज पकाने वाले अन्नदाता के साथ मंडी में भी कभी तौल के नाम पर तो कभी हम्माली के नाम पर लुटा जा रहा है। ऐसा ही मामला मंगलवार दोपहर महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सामने आया, जब दो किसान सामूहिक रूप से खुलेआम ठगी की शिकायत करने मंडी कार्यालय में अध्यक्ष के समक्ष पहुंचे। किसानों का कहना था कि जब हाईड्रोलिक तौल हमसे 30 रुपए मांगे जा रहे हैं, साथ ही इसके बाद भी हम्माली के भी रुपए व्यापारी द्वारा काटे कर भुगतान किया जा रहा है, जो सरासर नियम के विरूद्ध है।