3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि उपज मंडी रतलाम में तौल के नाम पर किसानों से लूट

तौल-हम्माली के नाम पर किसानों को लगा रहे चपत, मंडी प्रशासन की लचर व्यवस्था, शिकायत पर किसान को समझाइश देकर पुन: दिलवाए रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Aug 02, 2017

Agricultural Produce Market looted from farmers in

Agricultural Produce Market looted from farmers in the name of weighing in Ratlam



रतलाम।
कृषि उपज मंडी में किसान हर दिन परेशान है, दिन-रात पसीना बहाकर उपज पकाने वाले अन्नदाता के साथ मंडी में भी कभी तौल के नाम पर तो कभी हम्माली के नाम पर लुटा जा रहा है। ऐसा ही मामला मंगलवार दोपहर महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सामने आया, जब दो किसान सामूहिक रूप से खुलेआम ठगी की शिकायत करने मंडी कार्यालय में अध्यक्ष के समक्ष पहुंचे। किसानों का कहना था कि जब हाईड्रोलिक तौल हमसे 30 रुपए मांगे जा रहे हैं, साथ ही इसके बाद भी हम्माली के भी रुपए व्यापारी द्वारा काटे कर भुगतान किया जा रहा है, जो सरासर नियम के विरूद्ध है।




बिरमावल के उपसरपंच कृषक सुनिल पाटीदार ने बताया कि मैं 40 क्विंटल गेहूं लेकर आया अरव इंटरप्राइजेश ने खरीदा था। पहले हाईड्रोलिक ट्राली करवाने का कहा, जिस पर 30 रुपए काटे गए। इसके बाद बिल पर भी 315 रुपए हम्माली भी काटी गई। किसान चंद्रशेखर पाटीदार सिमलावदा ने बताया कि महादेव ट्रेडर्स के व्यापारी द्वारा 15 क्विंटल गेहूं खरीदे थे। 30 रुपए बड़े तौल काटे पर काट लिए गए इसके बाद 112 रुपए हम्माली भी काट ली गई।





बड़े तौल पर किसान रुपए नहीं लगते

फर्म संचालक व्यापारी गलत तरीके से किसान के रुपए काटे गए। बड़े कांटे पर तौल होने पर किसान 30 रुपए वहन नहीं करता है, उससे लिया तो गलत है। किसानों ने शिकायत की है, इस व्यापारी पर कार्यवाही जाएगी।

प्रकाश भगोरा,
अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी, रतलाम





काटे गए रुपए किसानों को दिलवा दिए

व्यापारी तत्काल बुलवाया था, किसानों को रुपए वापस दे दिए गए। हम्माली जो रुपए व्यापारी द्वारा काटे गए थे, वह पुन: किसान को दिलवा दिए गए है। मंडी समिति में इस मामले को पुन: रखकर चर्चा की जाएगी।

एमएल बारसे,
सचिव कृषि उपज मंडी, रतलाम