कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी संयुक्त सात सूत्रिय मांगों के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपा। मप्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष दुर्गेश सुरोलिया ने बताया कि संयुक्त मोर्चे में कृषि अधिकारी संघ के अध्यक्ष उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, कृषि विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष ब्रजमोहन सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।
इन्हे सौंपा ज्ञापन
जिले में डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को सौंपे ज्ञापन सौंपते हुए कृषि अधिकारियों ने समयमान वेतन देने, संचालक कृषि के पद विभागीय अधिकारियों से भरने, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी का पद राजपत्रित घोषित करने आदि मांग गई ।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन की प्रति रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना को भी दी गई। कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बीका वास्के, अर्चना नागदेवे सहायक संचालक, मानसिंह मंडलोई, यागवेंद्र निनामा, रामचंद्र निनामा आदि उपस्थित थे।