
ajmer rameshwaram train time table
रतलाम। मध्यप्रदेश पर इन दिनों रेलवे मेहरबान है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए वर्ष 2016 के रेल बजट में मंजूर अजमेर रामेश्वर हमसफर ट्रेन को गुरुवार से चलाने का निर्णय ले लिया गया है। ट्रेन को रिमोट से हरी झंडी इंदौर से लोकसभा स्पीकार सुमित्रा महाजन व धार सांसद सावित्री ठाकुर दिखाएंगी। पहले दिन ये ट्रेन सुबह 11.30 बजे अजमेर से चलेगी। नियमित रुप से ये ट्रेन सप्ताह में एक बार शनिवार रात को 9.25 बजे अजमेर से चलेगी व सुबह 4.20 बजे रतलाम आएगी। लक्ष्मीबाई नगर, देवास व भोपाल होते हुए ट्रेन मंगलवार तडक़े 3.15 बजे रामेश्वर पहुंचेगी। वापस में ये ट्रेन रामेश्वर से मंगलवार रात 10.15 बजे चलेगी व गुरुवार शाम को ४ बजे आएगी। अजमेर ये ट्रेन गुरुवार रात 11.25 बजे पहुंचेगी।
अजमेर रामेश्वरम ट्रेन की शुरुआत गुरुवार से होगी। गुरुवार से ये ट्रेन अजमेर से सुबह 11.30 बजे चलेगी। इसकी शुरुआत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, धार सांसद सावित्री ठाकुर करेगी। रेलवे के अनुसार अजमेर से भीलवाड़ा होते हुए रतलाम व भोपाल होते हुए रामेश्वर जाएगी। ट्रेन भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, भोपाल, विजयवाड़ा होते हुए रामेश्वर पहुंचेगी। इसके अलावा गुरुवार को इंदौर से धार रेलवे लाइन के बीच तीन किमी की टनल व महू स्टेशन की बिल्डिंग का भी लोकार्पण होगा।
ये रहेगा ट्रेन का अजमेर से टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 19603 व 19604 रहेगा। अजमेर से ट्रेन शनिवार रात को 9.40 बजे चलेगी। रतलाम रेल मंडल में रात 1 बजकर 23 मिनट पर चित्तौडग़ढ़, रतलाम रात 4 बजकर 25 मिनट, लक्ष्मीबाईनगर रविवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट, देवास सुबह 8 बजकर 8 मिनट, मक्सी सुबह 9 बजकर 10 मिनट, भोपाल सुबह 11 बजकर 45 मिनट, इटारसी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट, बल्लारशाह रात 11 बजकर 15 मिनट, सोमवार सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर सुबह 11.30 बजे गुडुर व रामेश्वरम मंगलवार तडक़े 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
रामेश्वरम से चलेगी इस तरह
रामेश्वरम से ये ट्रेन मंगलवार रात 10.15 बजे चलेगी। गुडुर 11.50 बजे, विजयवाडा बुधवार शाम 4.10 बजे, बालारशाह रात 11.40, गुरुवार सुबह इटारसी 8.10, भोपाल सुबह 10 बजे, मक्सी 12.13, देवास 12.45, लक्ष्मीबाईनगर दोपहर 1.40, रतलाम शाम 4 बजकर 5 मिनट, चित्तौडग़ढ़ शाम 7.45 बजे होते हुए अजमेर रात 11.25 बजे पहुंचेगी।
यहां भी होगा ट्रेन का ठहराव
ट्रेन का दोनों दिशा में भीलवाड़ा, नीमच, मंदसौर, फतेहाबाद, बेतुल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, वारांगल, नेल्लोर, चेन्नई, मदुराई आदि स्टेशन पर ठहराव होगा।
Published on:
26 Sept 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
