
train
रतलाम। रेलवे अजमेर से चित्तौडग़ढ़ से रतलाम होते हुए बड़ोदरा व पुणा के रास्ते रामेश्वरम के लिए नई ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से लेकर संबधित जोन में मंजूरी हो गई है। ट्रेन का टाइम टेबल भी तय हो गया है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय व पश्चिम रेलवे द्वारा भिंड इंदौर व ग्वालियर इंदौर ट्रेन को रतलाम तक फेरा विस्तार की मंजूरी दे दी है। हालाकि इसमे क्षेत्रीय राजनीति जमकर हो रही हैं।
एेसे हुआ राजनीति का घालमेल
असल में रेलवे मंत्रालय ने इंदौर से उज्जैन, नागदा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, पुणा होते हुए हैदराबाद के लिए साप्ताहिक हमसफर ट्रेन की मंजूरी दी है। इंदौर के नेता चाहते हैं कि रेलमंत्री पीयूष गोयल इंदौर आए व हैदराबाद की ट्रेन को जब हरी झंडी दिखाए उसी दिन भिंड व ग्वालियर की ट्रेन के लिए भी आयोजन हो। जबकि रेल मंत्री का एक माह का पूर्व का कार्यक्रम पहले से तय हो जाता है व मई की 15 तारीख तक इंदौर के लिए समय नहीं दिया गया है। एेसे में तमाम प्रकार की मंजूरी के बाद इन दोनों ट्रेन को चलाने में फिलहाल रेलवे समर्थ नहीं हो रहा है।
इस माह चलाने का दावा
इन सब के बीच मंडल के परिचालन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मंत्री आए या न आए, इस माह में भिंड व ग्वालियर वाली ट्रेन को चला दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 20 से 25 अप्रैल के बीच इन दोनों ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है। इन सब के बीच रेलवे अजमेर से रतलाम होते हुए रामेश्वर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को चलाने की योजना को अंमित रुप दे रहा है। नए टाइम टेबल में अजमेर-रतलाम-रामेश्वरम के लिए ट्रेन चलने वाली है।
ये रहेगा इस ट्रेन का समय
रेलवे की अजमेर-रामेश्वर नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो गई है। ऑल इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की हरी झंडी के बाद रेलवे ने नई और विस्तार होने वाली दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल बनाना शुरू कर दिया है। इसे अप्रैल में रेलवे बोर्ड भेज दिया गया था। वहां से मंजूरी मिल गई है। जुलाई से ट्रेन चलने लगेगी। ट्रेन को रतलाम से सीधे भोपाल में ठहराव दिया जाएगा। जबकि यात्रियों की मांग हैं कि ट्रेन को उज्जैन में भी ठहराव दिया जाए।
डेमू के समय में बदलाव
इस राजनीति के चलते डेमू के समय में जो बदलाव होना है, वो नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि रेलवे ने यात्रियों की मांग पर ये तय किया हुआ है कि ग्वालियर व भिंड की ट्रेन चलने पर सुबह 5.25 बजे चलने वाली डेमू ट्रेन का समय 6.30 बजे कर दिया जाएगा। लेकिन इन दोनों ट्रेन को लेकर हो रही राजनीति के चलते फिलहाल इस ट्रेन के समय में बदलाव का मामला भी लंबित हो गया है।
हमारी रोक नहीं
इंदौर से हमने कभी किसी ट्रेन को चलाने पर रोक नहीं लगाई। हम तो चाहते है कि इंदौर-हैदराबाद ट्रेन के लिए जो रतलाम के रास्ते चलेगी, उसके लिए रेलमंत्री आए। भिंड व ग्वालियर ट्रेन को तो इसी माह चलाने के लिए कह रखा है। इसके अलावा अजमेर-रतलाम-रामेश्वरम ट्रेन की मंजूरी भी हो गई है।
- नामदेव जोशी, सदस्य, रेलवे टाइम टेबल कमेटी, इंदौर
इसी माह चलाएंगे
इन दोनों ट्रेन को इसी माह चलांएगे। ये तय है। कुछ काम शेष है, वें होते ही ट्रेन रतलाम तक फेरा विस्तार हो जाएगा।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
18 Apr 2018 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
