
ट्रैक खराब हुआ
जिस ट्रेक पर रेलवे अधिकारी 160 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रेन दौड़ाने का दावा कर रहे हैं, उसे कई घंटों बाद भी चालू तक नहीं कराया जा सका है। रतलाम के पास अप लाइन का रेलवे ट्रैक बंद पड़ा है। भारी बारिश के कारण रेलवे लाइन पर पत्थर गिरे जिससे ये स्थिति उत्पन्न हुई। यात्री दो दिनों से परेशान हो रहे हैं। इधर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि अत्यधिक भारी बरसात के कारण ट्रैक खराब हुआ है, जल्द ही इसे सुधार लेंगे।
रतलाम रेल मंडल में ट्रेक खराब हो जाने से ट्रेनों का आना जाना थम सा गया है। यहां से तीन दर्जन ट्रेनें डायवर्ट की जा चुकी हैं। रतलाम मंडल के अमरगढ़ और पंचपीपलिया के बीच रेलवे ट्रैक बैठा हुआ है। इलाके में भारी बारिश के चलते रेलवे लाइन पर पत्थर गिरने के कारण शनिवार को यहां से यातायात बंद कर दिया गया था।
यहां अप लाइन में यह दिक्कत आई है। करीब 50 घंटो से अप लाइन से रेल यातायात बंद है, सिंगल रेल लाइन पर ही ट्रेनों का आना जाना जारी है।
हालांकि रेलवे के अधिकारी कह रहे हैं कि रखरखाव और मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे हैं लेकिन यात्री दो दिनों से परेशान हो रहे हैं।
अमरगढ़ पंचपीपलिया में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक बैठ जाने के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। रेलवे लाइन की मरम्मत के काम का जायजा लेने रेलवे बोर्ड सदस्य आरएन सुनकर, पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र और रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार भी यहीं मौजूद हैं।
रेलवे बोर्ड सदस्य आरएन सुनकर से मीडिया ने बात की। सुनकर से पूछा गया कि रेलवे के तमाम दावों के बीच ऐसी स्थिति कैसे बनी! इस पर उन्होंने कहा कि ये आपात स्थिति है। महज कुछ घंटों में 350 मिमी बरसात हो जाने के कारण रेलवे लाइन में खराबी आई है। हालांकि मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है, जल्द ही रेल लाइन दुरुस्त कर ली जाएगी।
Published on:
18 Sept 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
