17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या, एविल इंजेक्शन बन गया इन नशेड़ियों के लिए नशे का साधन

युवा वर्ग सबसे ज्यादा आ रहा है इसकी जद में, नशा करने वाले सभी की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच, माया नाम की ईश्वरनगर फाटक पर रहने वाली महिला से खरीदते थे ये इंजेक्शन

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jun 12, 2022

ये क्या, एविल इंजेक्शन बन गया इन नशेड़ियों के लिए नशे का साधन

ये क्या, एविल इंजेक्शन बन गया इन नशेड़ियों के लिए नशे का साधन

रतलाम. शहर के बाहरी क्षेत्र हो या सघन बस्ती वहां के खंडहर इन दिनों नशेड़ियों के लिए वरदान बन रहे हैं। इन खंडहरों में नशेड़ी किसी भी समय पहुंचकर नशा करते हैं और बेखौफ बाहर आ जाते हैं। कई बार ज्यादा नशा करने से इनकी मौत भी हो चुकी है। ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं। अब पुलिस ने ईश्वरनगर क्षेत्र में खंडहरनुमा जगह से छह नशेड़ियों को पकड़ा है। ये लोग नशे के रूप मेें एविल इंजेक्शन का उपयोग कर रहे थे।

एविल इंजेक्शन को नसों में सिरींज से लगाकर नशा करने वाले छह झंडुओं को डीडीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एविल इंजेक्शन, सिरींज और अवैध शराब बरामद की है। इन्हिें एविल इंजेक्शन सप्लाई करने वाली ईश्वरनगर निवासी माया नाम की महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

डीडीनगर पुलिस थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि कुछ वीडियो उनके पास पहुंचे थे। इस आधार पर शुक्रवार की रात को ईश्वरनगर रेलवे फाटक के पास सुनसान जगहों पर एविल इंजेक्शन नसों में लगाकर नशा करने वाले दो आरोपियों गोकुल पिता बहादुरसिंह 23 और उसके भाई वीरेंद्र 38 को बीती रात गिरफ्तार किया।

इनसे पूछताछ में चार और लोगों के नाम बताए। इनमें शाहरुख पिता शेर मो. 19 न्यू काजीपुरा, मोहित पिता सुरेश साल्वी 22 ईश्वरनगर, सुरेश उर्फ सूर्या पिता प्रकाश 30 ईश्वरनगर और शनि उर्फ हिम्मत पिता अरुण 18 को गिरफ्तार करके पूछताछ की। सभी से एविल इंजेक्शन, सिरींज और अवैध शराब बरामद की। इन्होंने इन्हें सप्लाई करने वाली महिला माया पति राजू गोस्वामी ईश्वरनगर का नाम बताया। महिला के घर से भी एविल इंजेक्शन, सिरींज और अवैध शराब बरामद की गई है। सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।