
Khatu Shyam figure seen :मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर मुक्तिधाम रोड पर उस समय असमंजस के हालात बन गए, जब यहां स्थित गार्डन के एक पेड़ पर बाबा खाटू श्याम की आकृति दिखाई देने की अफवाह उड़ने लगी। देखते ही देखते ये खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद हर कोई पेड़ पर दिखने वाली बाबा खाटू श्याम की आकृति की झलक पाने की जद्दोजजहद करता दिखाई दे रहा था।
चंद ही मिनटों में पूरे शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से ये अफवाह फैल गई की खाटू श्याम जी एक पेड़ पर दर्शन देने के लिए प्रकट हुए हैं। देखते ही देखते मानों पूरा शहर मौके पर उमड़ पड़ा। रात के 12 बज चुके थे और क्षेत्र का नजारा किसी मैले से कम नजर नहीं आ रहा था। कोई आगे - पीछे होकर आकृति में खाटू श्याम जी की झलक पाने की जद्दोजहद कर रहा था तो कोई मोबाइल पर संभावित तस्वीर कैद करने में जुटा था।
मुख्य सड़क होने के कारण भीड़ को देखते हुए राहगीर भी रुकने लगे। कोई जय श्री श्याम बोल रहा तो कोई हाथ जोड़ खड़ा हुआ था। लोग अपने मोबाइल में पेड़ की उस आकृति को कैद करने लगे। बताया जा रहा है कि सबसे पहले रविवार शाम को किसी बच्चे ने पेड़ पर खाटू श्याम की आकृति देखी थी। उसने अपने माता पिता को इसके बारे में बताया। इसी के बाद एक से दूसरे को खबर पहुंचती गई। देखते ही देखते ये सिलसिला सोशल मीडिया पर भी शुरु हो गया और रात 10 बजे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगने लगी जो देर रात तक बढ़ती ही रही।
आधी रात को तो क्षेत्र में ऐसे हालात बन गए कि मामले में पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र को मैदान में उतरना पड़ा। जन भावनाओं को देखते हुए यातायात समेत अन्य व्यवस्थाएं संभालने पुलिस जवान तैनात किए गए। लेकिन, जब देर रात तक भीड़ लगातार बढ़ती ही रही तो आखिर में पुलिस ने लोगों को समझाकर घरों के लिए रवाना किया।
Updated on:
08 Jul 2024 03:49 pm
Published on:
08 Jul 2024 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
