
Banded in Ratlam to watch The Kashmir File, watch video
रतलाम. इन दिनों सबसे अधिक चर्चा हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल की है। इस फिल्म के समर्थक व आलोचक अपनी - अपनीप्रतिक्रिया दे रहे है। इन सब के बीच मध्यप्रदेश के रतलाम में युवा दर्शक बैंडबाजा करके फिल्म देखने गए। जो युवा फिल्म देखने गए, उनके हाथ में केसरिया, मुंह पर राष्ट्र वंदना रही। फिल्म के अंदर व बाहर दोनों जगह भारत माता की जयकारों से थिएटर गूंज उठा।
कश्मीर में 1985 से 1990 के बीच बड़ी संख्या में अत्याचार के बाद हुए पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल को देखने गुरुवार को करीब 900 से अधिक युवा अनूठे तरीके से पहुंचे। पहले बैंड किया, राष्ट्रवंदना के गीत बजवाए, भारत माता की जयकारे किए इसके बाद फिल्म देखी। फिल्म को देशभर के साथ - साथ रतलाम में बेहतर प्रतिसाद दर्शकों ने दिया है। इन दिनों सबसे अधिक चर्चा हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल की है। इस फिल्म के समर्थक व आलोचक अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इन सब के बीच मध्यप्रदेश के रतलाम में युवा दर्शक बैंडबाजा करके फिल्म देखने गए।
भतीजी के देखी पहले फिल्म
शहर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सोनी ने बताया कि उनकी भतीजी मोक्षी प्रकाश शर्मा ने दो दिन पूर्व फिल्म को देखा था, उसके बाद परिवार में चर्चा के दौरान कहा कि यह फिल्म सक्षम लोग तो देख रहे है, लेकिन उनको फिल्म दिखाना चाहिए जो आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है। इसके बाद मित्रों के साथ योजना बनाई व करीब 900 मजदूर परिवार से संपर्क किया गया। इसके बाद फिल्म को दिखाया गया। बड़ी बात यह कि फिल्म को देखने गए युवाओं के लिए सीट कम पड़ गई तो खड़े - खड़े फिल्म को देखा। फिल्म देखकर बाहर आने के बाद युवाओं ने आशीष सोनी के नेतृत्व में वंदे मातरम, भारत माता की जयकारे भी लगाए।
Published on:
20 Mar 2022 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
