
bhagyashali ladki kay naam news
रतलाम। अक्सर सुना होगा, छोरे की शादी हुई और नसीब ही बदल गया, वो लड़की उसकी जिंदगी में क्या आई, वो तो हवाई जहाज जैसी सफलता की उड़ान भरने लगा। असल में कुछ विशेष नाम वाली लड़कियां लड़कों के लिए काफी भाग्यशाली होती है। इनके गर्लफ्रेंड बनते ही नसीब बदल जाता है। ये बात केरल की तंडी ज्योतिष परंपरा के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने रतलाम में भक्तों को कही।
ज्योतिषी रावल ने बताया कि सामुद्रिक शास्त्र में इस प्रकार की महिलाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है कि क्या पहचान व नाम वाली महिलाएं हमेशा सफलता के दरवाजे खोलती है। इनके नाम के साथ लड़के का नाम जुड़ते ही बुलंदियां छूने लगते है व सफलता अपने आप आने लगती है। ये तब होता है जब संबंध सम्मान के साथ हो, सिर्फ स्वार्थ के लिए बने संबंध लाभ नहीं देते है।
एेसे समझे इसको पूरी तरह से
ज्योतिषी रावल ने बताया कि ज्योतिष में धन, सफलता देने के लिए कुछ विशेष ग्रह पहले से तय है। भारतीय ज्योतिष में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। एेसे में हर व्यक्ति न तो ज्योतिष पढ़ सकता है न ही वो ये समझ सकता है। इसलिए आसान शब्दों में समझे तो ये जान ले कि सफलता के लिए शुक्र ग्रह का विशेष महत्व होता है। शुक्र जहां सफलता देता है वही सूर्य किस्मत को लगातार उपर की तरफ ले जाकर यश दिलाता है।
सम्मान देना जरूरी होता है
ज्योतिषी रावल ने बताया कि स्वार्थ के लिए बनाया गया कोई भी संबंध लाभ नहीं देता है, लेकिन जब कोई आपके जीवन में प्रवेश करें तो सम्मान देना भी जरूरी होता है। जो व्यक्ति अपने जीवन में स्त्री को, कन्या को सम्मान नहीं देता है, भोग व उपभोग की मात्र वस्तु समझता है, वह कभी सफलता नहीं पाता। इसलिए सफलता पाना है तो घर से लेकर बाहर तक मात्रशक्ति का सम्मान जरूरी है।
ये होते है इनके नाम
वैसे तो लड़कियों के अनेक नाम होते है, लेकिन व, क, उ, त, ट, स, भ, अ, फ, श नाम वाली लड़कियों से जुडऩे के बाद नसीब तेजी से बदलने लगता है। असल में इस नाम की लड़कियां शुक्र व सूर्य की उर्जा से चमकने वाली होती है। एेसे में जब इनसे जुड़ाव होता है तब अपने आप किस्मत के दरवाजे खुलने लगते है।
Published on:
21 May 2018 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
