Video News: हिंदू नववर्ष पर तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं, भारत विकास परिषद ने नीम के शरबत का किया वितरण
Hindu New Year: चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष के मंगल पवन पर्व रतलाम शहर के मेहंदी कोई बालाजी मंदिर पर भारत विकास परिषद की ओर से नागरिकों का तिलक लगाकर अभिवादन किया ।
Hindu New Year: चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष के मंगल पवन पर्व रतलाम शहर के मेहंदी कोई बालाजी मंदिर पर भारत विकास परिषद की ओर से नागरिकों का तिलक लगाकर अभिवादन किया । साथ उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए। नीम का शरबत और मिश्री का सेवन कराया गया।