अब रेलवे ने कई नए प्रकार के बदलाव की बात कही है। इनमे जो बड़े बदलाव हो रहे है, उनमे बांद्रा देहरादुन बांद्रा ट्रेन को बांद्रा से रतलाम तक आने के बाद नागदा के रास्ते शामगढ होते हुए जो कोटा जाती थी, उसमे मार्ग में बदलाव किया जाना प्रस्तावित है। नए बदलाव में इस ट्रेन को रतलाम के बाद जावरा-मंदसौर-नीमच-चित्तौडग़ढ़ होते हुए कोटा भेजा जाएगा। इसके अलावा कोलकाता अहमदाबाद ट्रेन जो रतलाम से चित्तौडग़ढ़ आबू रोड होते हुए चलती थी, उसको रतलाम से गोधरा के रास्ते चलाया जाएगा। भोपाल जयपुर ट्रेन में उज्जैन से जो इंदौर जयपुर ट्रेन के 8 डिब्बे लिंक एक्सप्रेस के रुप में जुड़ते थे, वो बंद किए जा रहे है, अब भोाल से ही पूरे डिब्बे के साथ ट्रेन चलेगी। इसके अलावा दाहोद वलसाड ट्रेन को दाहोद के बजाए बड़ोदरा से चलाया जाएगा। मंडल में यह टे्रन दाहोद से बड़ोदरा के बीच बंद हो जाएगी। चित्तौडग़ढ़ अजमेर लिंक एक्सपे्रस बंद की जाएगी व बांद्रा उदयपुर ट्रेन पूरे डिब्बों के साथ चलेगी।