
Top News : पूरे प्रदेश में दिन भर बनीं रही सुर्खियां
रतलाम. रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 30 जून तक निरस्त की गई सभी यात्री ट्रेन को अब 12 अगस्त तक के लिए निरस्त कर दिया है। रतलाम रेल रेल मंडल में करीब 100 यात्री ट्रेन पर इसका असर होगा। जो ट्रेन को 1 जुलाई से 12 अगस्त तक निरस्त किया गया है, उनके आईआरसीटीसी के ऑनलाइन टिकट हो या खिड़की से लिए गए टिकट का रिफंड रेलवे अगले 180 दिन करने की सुविधा देगी। रेलवे ने यह निर्णय कोविड 19 के संक्र मण को बढऩे से रोकने के लिए लिया है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार पुन: 1 जुलाई, से 12 अगस्त, तक सभी नियमित ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। यात्रियों को इसका पूरा रिफंड दिया जाएगा। इस समय जो विशेष ट्रेन चल रही है उनको चलाने का क्रम जारी रहेगा।
रिफंड मिलेगा 180 दिन में
रेलवे के अनुसार यात्रियों को रिफंड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे से यात्री ट्रेन चलने की दिनांक से अगले 180 दिन तक रिफंड ले सकता है। रेलवे पूरा रिफंड उसी यात्री को देगी जो अपना टिकट स्वत: निरस्त नहीं करेगा, बल्कि रेलवे द्वारा निरस्त की गई ट्रेन के बाद ही रेलवे पूरा रिफंड करेगी। इतना ही नहीं, अगर यात्री का टिकट खिड़की से लिया गया है तो भी रेलवे यात्री को तुरंत खिड़की पर आने के बजाए अगले 180 दिन तक रिफंड करेगी।
Published on:
25 Jun 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
