15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : अब अनारक्षित रूप से चलेंगे ट्रेन के डिब्बे

कोरोना से बाहर आते हुए रेलवे का निर्णय

3 min read
Google source verification
breaking news

breaking news

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर चलने वाली कुछ ट्रेन में सामान्य श्रेणी कोच को अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे मंडल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया यात्री ट्रेन में सामान्य यात्रियों को सुविधा देने के लिए मंडल पर चलने वाली कुछ ट्रेन में सामान्य श्रेणी कोच को अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 22984 इंदौर - कोटा पैसेंजर में D - 1, D - 9, D - 10, D - 11 तथा DL - 1 एवं DL - 2 कोच, ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर - कोटा ट्रेन में D - 1, D - 2, D - 3, DL - 1 तथा DL - 2 कोच अनारक्षित रूप में चलेगी। यह शुरुआत 5 दिसंबर से होगी।

यह भी हुई सामान्य

ट्रेन नंबर 19324 भोपाल - डॉ अंबेडकर नगर एक्सपे्रस एवं ट्रेन नंबर 19340 भोपाल दाहोद एक्सपे्रस के सामान्य श्रेणी कोच D - 11 से D - 15 तक, DL - 1 एवं DL - 2 कोच को भी अब अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों ट्रेन के नामित सामान्य कोच 5 दिसंबर से अनारक्षित रूप में चलेंगे तथा अनारक्षित कोच में मासिक सीजन टिकट भी 5 दिसंबर से मान्य होगा। दाहोद भोपाल एवं डॉ अंबेडकर नगर भोपाल में यह सुविधा पूर्व में ही आरंभ कर दी गई है।

चक्रवात के चलते ट्रेन निरस्त


रेल मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेन जवाड़ चक्रवात के कारण निरस्त की गई है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जवाड़ चक्रवात को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 22909 वलसाढ़ पुरी एक्सपे्रस जो 2 दिसंबर को वलसाढ़ से चलनी थी, निरस्त कर दी गई है। इसी तरह ट्रेन नंबर 22910 पुरी वलसाढ़ एक्सपे्रस पुरी से 6 दिसंबर को चलने वाली निरस्त रहेगी।

दो ट्रेन होगी प्रभावित

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली दो ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड में दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण प्रभावित होगी। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 19341 नागदा बीना पैसेंजर, नागदा से 3 से 20 दिसंबर तक चलने वाली गुना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा गुना से बीना के बीच निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 19342 बीना नागदा पैसेंजर, बीना से 4 से 21 दिसंबर तक चलने वाली गुना स्टेशन से चलेगी तथा बीना से गुना के बीच निरस्त रहेगी।