
big theft news
रतलाम। पश्चिम रेलवे में अब तक हुई केबल तार चोरी की सबसे बड़ी चोरी को रेल पुलिस ने घटना के पांच दिन के अंदर ही हल कर लिया है। महू खंडवा सेक्शन में हुई इस चोरी की घटना में 1000 किलो रेलवे का तार चोरी आधी रात को किया था। चोरी के दौरान जिस वाहन को उपयोग में लाया गया उसको भी जब्त कर लिया गया है। आरपीएफ ने 3.98 लाख रुपए का माल बरामद करते हुए चोरी का माल लेने वाले तीन व्यापारियों को दबोचा है जबकि चार अभी फरार है। इनके अलावा दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए है।
महू आरपीएफ ने रेल मंडल के महू खंडवा सेक्शन में ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तार चुराने वाले दो शातिर चोर सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, मामले में चार आरोपी फरार हंै। चोरी के बाद बरामद किए गए माल की कीमत 3.98 लाख रुपए है। एक मैजिक भी जब्त की गई है।
पांच दिन में किया ट्रेस
आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के अनुसार महू खंडवा सेक्शन में अतर व अजली के बीच 18 व 19 दिसंबर की रात को 10 क्विंटल केबल चोरी हो गए थे। महू आरपीएफ के जांच अधिकारी विक्रमङ्क्षसह चौधरी के नेतृत्च में नीमच में पदस्थनिरीक्षक संजय मालपरिया, निरीक्षक नागदा मोहम्मद अंसारी, उपनिरीक्षक अयाज खान, प्रधान आरक्षक विजेंद्र तौमर, आरक्षक मानसिंह का दल बनाया।
मुखबीर से मिली सूचना
मुखबिर से मिली सूचना पर 20 दिसंबर शाम को दल घटना स्थल पर पहुंचा। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की खंडवा का करीम खाजू, रुस्तम उर्फ नग्गू घटना में शामिल हैं। इसके बाद आरोपियों के निवास पर दबिश दी गई। इससे पता चला कि तीन कारोबारियों को माल की बिक्री कर दी गई है। इसके बाद कारोबारियों के यहां पर दबिश देकर माल को जब्त किया गया व कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में चार अन्य आरोपी फिलहाल फरार हंै। जिस मैजिक का उपयोग होता था उसको भी जब्त किया गया है।
इनको किया गिरफ्तार
खंडवा के तीन कारोबारी क्रमश: मोहम्मद नुमान निवासी काजी हाउस खंडवा, मोहम्मद शकील निवासी गुलमोहर नगर खंडवा, शोएब खान निवासी घांसपूरा निवासी खंडवा के साथ दो चोर रुस्तम व करीम को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
27 Dec 2019 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
