
रतलाम. मध्यप्रदेश में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। लेकिन रतलाम में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के ही आपस में भिड़ने और मारपीट होने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने विवाद करने वाले दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जन आशीर्वाद यात्रा में भिड़े भाजपा नेता
जानकारी के मुताबिक मामला रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में का है जहां शनिवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पहुंची थी। जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही कमेड़ गांव में पहुंची तो वहां किसी बात को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच बहस हो गई। बहस विवाद में बदल गई और नौबत ये आ गई कि मारपीट शुरु हो गई। मौके पर मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।
देखें वीडियो-
पार्टी ने दिया नोटिस, मांगा जवाब
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के बीच विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मारपीट होते नजर आ रही है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के साथ ही भाजपा नेताओं के झगड़े की बात पार्टी आलाकमान तक भी पहुंच गई है और पार्टी ने दोनों नेताओं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
देखें वीडियो-
Published on:
10 Sept 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
