10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO माफिया के खिलाफ अभियान के बाद रतलाम में भाजपा उपाध्यक्ष का अतिक्रमण तोड़ा

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने माफिया के खिलाफ चलाए अभियान के बाद शनिवार को रतलाम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी का नगर निगम ने महू रोड स्थित अतिक्रमण तोड़ दिया। इस मामले में कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए है कि चाहे कोई कितना भी सक्षम हो, रतलाम को क्लिन किया जाए।

2 min read
Google source verification
BJP vice president breaks his encroachment in Ratlam

VIDEO माफिया के खिलाफ अभियान के बाद रतलाम में भाजपा उपाध्यक्ष ने तोड़ दिया अपना अतिक्रमण

रतलाम। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने माफिया के खिलाफ चलाए अभियान के बाद शनिवार को रतलाम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी का नगर निगम ने महू रोड स्थित अतिक्रमण तोड़ दिया। इस मामले में कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए है कि चाहे कोई कितना भी सक्षम हो, रतलाम को क्लिन किया जाए। बता दे कि भाटी ने आमिर खान की फिल्म दंगल में भी रैफरी की भूमिका में काम किया था।

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

रतलाम नगर निगम ने शहर के 13 में से 8 नाके पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन से चार दिन पूर्व नोटिस जारी किए थे। ७ जनवरी को जारी इन नोटिस के अनुसार ८ जनवरी को अतिक्रमणकर्ताओं को खुद ही इनको हटाना था। इसके बाद किसी ने स्वयं कुछ नहीं किया। यहां तक की कुछ लोग तो नगर निगम में कुछ मामला बैठ जाए इसके लिए चक्कर काटते हुए भी नजर आए थे।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

कलेक्टर ने कहा किसी की मत सुनना

मामले में कुछ प्रभावशाली लोग जब नगर निगम पहुंचे तो कलेक्टर रुचिका चौहान जो कि नगर निगम में प्रशासक भी है, से सलाह मांगी गई। बताया जाता है कि कलेक्टर चौहान ने साफ निर्देश जारी कर दिए कि किसी की मत सुनना, कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति आए उनके पास भेज दिया जाए, लेकिन ऑपरेशन क्लिन रतलाम में शहर के हर अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके बाद शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाटी जो कि फिल्म अभिनेता आमिर खान की हिंदी फिल्म दंगल में भी रैफरी की भूमिका में थे, के अतिक्रमण को नगर निगम ने तोड़ दिया।

VIDEO मंदसौर में CAA का समर्थन करने मौन महारैली में हजारों शामिल

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

मोदी सरकार की इंदौर, उज्जैन व रतलाम को बड़ी सौगात

VIDEO दीपिका पादुकोण के खिलाफ बोलना भारी पड़ा BJP MP को

VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली